Table of Contents
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की ले कर
जीवन को साकार किया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना
और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू
तेरी आराधना
सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ