Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

विष्णु सहस्त्रनाम के लाभ Benefits of Vishnu Sahastranaam

ज्योतिषहिन्दीडॉटइन के नियमित पाठकों को ह्रदय से नमन । आज हम आपसे एक ऐसे ज्योतिषीय उपाय की जानकारी सांझा करने जा रहे हैं जो अत्यंत प्रभावशाली रूप से कार्य करता है । यदि आप संकल्प के साथ इस उपाय को जीवन में उतारते हैं तो संभव है की आपको अन्य किसी उपाय की आवश्यकता ही न पड़े । आइये जानते हैं क्या है ये उपाय , क्या है इसकी उपयोगिता और ये किस प्रकार प्राणी मात्र के लिए लाभकारी है …


अद्भुत ज्योतिषीय उपाय है विष्णु सहस्त्रनाम (Vishnu sahastranaam )। वाणों की शैया पर लेटे पितामह भीष्म से धर्मराज युधिष्ठिर पूछते हैं , “हे मितामह ! हमें बताने की कृपया करें की सभी के लिए सर्वोच्च आश्रय कौन है ? जिससे शांति प्राप्त हो, जिससे भाव सागर से मुक्त हो सकें वह नाम कौन सा है ? इस प्रश्न के उत्तर में भीष्म ने कहा वह नाम विष्णु सहस्त्रनाम है । विष्णु सहस्त्रनाम की उपयोगिता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है की गुरु शंकराचार्य ने स्वयं इस पाठ की उपयोगिता को समझा है और इस पर टिप्पणियां भी की हैं । कुछ विद्वानों का तो यहाँ तक कहना है की विष्णु सहस्त्रनाम का नियमित पाठ कलयुग में सभी कष्टों को दूर करने की क्षमता रखता है । यह अत्यंत कल्याणकारी पाठ मन को शीतलता प्रदान करता है, सुख समृद्धि प्रदान करता है और इस पावन धरा पर उपस्थित प्राणियों के लिए मुक्ति का मार्ग प्रशस्त्र करता है । विष्णु सहस्त्रनाम एक ऐसा मंत्र है जिसमें विष्णु के हजार नाम सम्मिलित हैं । यदि आपके जीवन से कष्ट दूर होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, आपको शत्रु भय है अथवा आपको अपने परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है, किसी ने आप पर काळा जादू प्रयोग किया है या आपको अथवा आपके परिवार को किसी की बुरी नज़र लग गयी है तो आपको विष्णु सहस्त्रनाम का नियमित पाठ अवश्य करना चाहिए ।

Also Read: माँ दुर्गा के नौ अवतार (नव दुर्गा) Nine Incarnation of Goddess Durga

विष्णु सहस्त्रनाम के लाभ Benefits of chanting Vishnu sahastranaam :

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने वाले जातक पर भगवान् विष्णु व् शिव की विशेष कृपा होती है ।

यह जातक को ऊर्जावान बनाता है ।

योजनाओं के क्रियान्वयन में अत्यधिक सहायक होता है ।

बुरी नज़र से रक्षा करता है । नकारात्मक शक्तियों से बचाता है ।

अत्यंत शक्तिशाली कवच का कार्य करता है ।

भगवान् विष्णु को पालक कहा गया है । विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ से परिवार फलता फूलता है ।

यदि विवाहित स्त्रियां विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तो संतान प्राप्त होती है । पारिवारिक कलह दूर होती है और सुख शांति में वृद्धि होती है ।

जिन स्त्रियों को संतान उत्पन्न नहीं होती यदि वो भी विष्णु सहस्त्रनाम का नियमित पाठ करें तो संतान प्राप्त होती है ।

लेख के अंत में आपसे प्रार्थना है की अपने कुलदेवी व् कुलदेवता को हमेशा याद रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का नियमित पाठ आवश्य करें । आपका मंगल हो । जय सियाराम…

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00