उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम Kainchi Dham बाबा नीम करोली के चमत्कारों की वजह से विश्व भर में विख्यात है । बाबा की कृपा से इस मंदिर को बिगड़ी तकदीर बनाने वाला मंदिर कहा जाता है । यहाँ आकर केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के बहुत से देशों से लोग अपनी समस्याओं से निजात पाते हैं । यहाँ के स्थानीय निवासी बताते हैं की 1962 में जब बाबा जब यहाँ पहुंचे तो बाबा ने लोगों को अपने चमत्कारों से आश्चर्यचकित कर दिया था ।
Table of Contents
कैंचीधाम Kainchi Dham
कैंचीधाम हनुमान जी का एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में क्षिप्रा नदी के किनारे नैनीताल अल्मोड़ा रोड पर स्थित है । मई माह सन 1962 में हनुमान भक्त बाबा नीम करोली यहाँ आना हुआ । ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा ये स्थल बाबा को ऐसा भाया की उन्होंने यहीं ठहरने का निर्णय किया । 15 जून 1964 को मंदिर में बजरंगबली की मूर्ती की विधिवत प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया । बाबा नीम करोली के भक्त प्रत्येक वर्ष 15 जून को प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाते हैं ।
Also Read: हनुमान जी के अवतार बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba Biography)
मंदिर में हनुमान जी के अलावा भगवान राम एवं सीता माता तथा देवी दुर्गा जी के भी छोटे-छोटे मंदिर बनाये गए हैं, किन्तु कैंची धाम मुख्य रूप से बाबा नीम करौली और हनुमान जी की महिमा के लिए ही जाना जाता है । ऐसी मान्यताएं हैं की यहाँ आकर लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, उन्हें समस्याओं से निजात मिलती है और भविष्य के लिए नया जीवन दर्शन प्राप्त होता है ।
जब घी में बदल गया पानी With the blessing of baba Neem Karauli water turns into Ghee
एक बार की बात है 15 जून को आयोजित, विशाल भंडारे के दौरान घी कम पड़ गया था । तब बाबा ने आदेश दिया की पास की नदी से जल भरकर ले आओ । घी की जगह पानी से प्रसाद बनाया जाने लगा । प्रसाद में डालते ही पानी अपने आप आप घी में बदल जाता । इस चमत्कार से भक्तों का नतमस्तक होना स्वाभाविक ही था । तभी से यहाँ के लोगों में बाबा के प्रति गहरी आस्था हो गयी । नीम करोली बाबा का यह आश्रम आधुनिक जमाने का धाम कहा जाता है । यहां मुख्य तौर पर भगवान हनुमान जी की पूजा होती है । इस जगह का नाम कैची यहां सड़क पर दो बड़े जबरदस्त हेयरपिन बेंड ( मोड़ ) के नाम पर पड़ा है ।
कौन थे बाबा नीम करौली Baba Neem Karauli a short introduction
बाबा को मुख्यतया नीम करोली या नीम करौरी नाम से जाना जाता है । देश विदेश कि नामी हस्तियां बाबा के भक्तों में शुमार हैं । इनमे से मद्दूर व्यापारी टाटा, बिड़ला, फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग, एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स, हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, मशहूर लेखक डेनियल और रामदास जैसी हस्तियां प्रमुख हैं । बाबा को लक्ष्मण दास, हांड़ी वाला बाबा और तिकोनिया वाला बाबा आदि कई नामों से पुकारा जाता था । सादगी की जीवंत मूरत बाबा नीम करोरी हनुमान भक्त रहे और उन्होंने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाये जिनमे से कुछ अमेरिका के टेक्सास में भी मौजूद हैं । जय सिया राम…।