ज्योतिषहिंदीडॉटइन के नियमित पाठकों को सुप्रभात । पिछले लेख में हमने कन्या राशि के जातकों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है के बारे में जानने का प्रयास किया । फरवरी माह में बुद्ध तीन बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं और शुक्र दो बार । इसी प्रकार मंगल पांच तरीक तक मीन में हैं और फिर मेष राशि में जा रहे हैं । हम तीनो पर अपने विचार आपके समक्ष रखेंगे । आज हम जानने का प्रयास करेंगे की फरवरी माह तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा ….
Table of Contents
तुला राशि के जातकों का फरवरी माह का फलादेश Libra rashi prediction for February 2019
गुरु Jupiter :
चंद्र से दुसरे भाव में गुरु धन, मान, प्रतिष्ठा में वृद्धिकरक हैं । कुटुंब में सम्मान बढ़ेगा । बड़े बुजुर्गों की सहायता प्राप्त होगी । ज्ञान में वृद्धि होगी । गुरु कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम प्रदान करेंगे ।
शनि Saturn :
शनि तीसरे भाव में वृश्चिक राशि में है । पाप गृह तीसरे भाव में बहुत शुभ फल प्रदान करने वाले होते हैं । शनि देव मेहनत का फल प्रदान करने वाले हैं । भाग्य में वृद्धिकारक हैं । परीक्षाओं में सफलता प्रदान करने वाले हैं । मान सम्मान में वृद्धिकारक हैं ।
शुक्र Venus :
वृश्चिक राशि में शुक्र भी सफलतादायक हैं । आपको सम्मान व् सफलतादायक है । इंटरव्यू में सफलता प्रदान करेंगे । आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा । महिलाओं के संपर्क से लाभ के अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है । उच्च पदस्थ अधिकारिओं से लाभ होगा ।
सूर्य बुद्ध व् केतु Sun Mercury and Ketu :
चतुर्थ भाव में सूर्य, केतु व् बुद्ध की युति है । माता के लिए समय कष्टकारी हो सकता है । सरकारी कर्मचारियों से परेशानी होने की सम्भावना है । सूर्य देव को अर्घ्य आवश्य जारी रखें । माता पिता से बहस न करें । उनका सम्मान करें । यदि आप कालेज के विद्यार्थी हैं तो अपनी ज़ुबान को नियंत्रित रखें । आपकी कही कोई बात किसी को भाले की तरह चुभ सकती है । गणेश जी की पूजा अवश्य करें ।
सूर्य व् बुद्ध Sun and Mercury :
पंचम भाव में सूर्य बुद्ध की युति से आपकी वाणी के अग्रेशन आने के संकेत दीखते हैं । बच्चों पर अपना गुस्सा न उतारें । अचानक लाभ के भी संकेत हैं । वाणी को नियंत्रित रखें ।
मंगल बुद्ध Mars and Mercury :
मंगल व् बुद्ध की युति कहते भाव में आपको प्रतियोगिता में विजय प्रदान करेगी । आपके शत्रु मुँह की खाएंगे । पांच फरवरी के आसपास मंगल सप्तम भाव में प्रवेश कर जायेंगे । अपने लाइफ और बिज़नेस पार्टनर के साथ थोड़ा संयम से काम लें । मत भेद हमेशा रहता है मन भेद न करें । बार बार एक बात सामने आ रही है की अपनी वाणी से किसी को चोट न पहुंचाएं । यह तथ्य आपको मालुम भी है तो वाणी पर नियंत्रण रखा जा सकता है । अपनी जुबान से मीठा बोलेँ या विवाद की स्थिति को अवॉयड करें ।
अपनी कुलदेवी और कुलदेवता को सम्मान दीजिये । प्रत्येक दिन उनकी पूजा आवश्य कीजिये । वे ही हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत में सर्वप्रथम आपकी रक्षा करते हैं । ओवरआल तुला राशि वालों के लिए फरवरी माह शुभ ही है । अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने वाली बात का ध्यान रखें । क्रोधित होकर किसी को कन्विंस करवाने की आवश्यकता नहीं है की आप ही तर्कसंगत हैं । आपका मंगल हो ऐसी प्रार्थना के साथ लेख समाप्त करता हूँ ।