हिन्दुओं के लिया सर्वाधिक पूजनीय एवं समस्त जगत के आधार शिव की आराधना स्थलों में उनके ज्योतिर्लिंगों का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है, तथा इनकी संख्या 12 है।
सम्पूर्ण भारत में अलग-अलग स्थानों पर बने इन 12 ज्योतिर्लिंगों पर सभी भक्त अपनी मनोकामनाओं के साथ आते हैं, तथा अपनी झोली भरकर ईश्वर की शक्तियों के आगे नतमस्तक हो जाते है।
“ज्योतिर्लिंग” का शाब्दिक अर्थ है “प्रकाश का लिंग या स्तम्भ ” इन मंदिरों को शिव की शक्ति पूजा के लिए सबसे शक्तिशाली पूजा स्थल माना जाता है।
भगवान शिव के साथ, बैद्यनाथ मंदिर ( Baijnath Dham ) में माँ पार्वती को भी पूजा-अर्चना की जाती है। यह ज्योतिर्लिंग इसलिए, यह अद्वितीय है, क्योंकि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की भांति यहां मां पार्वती का शक्तिपीठ भी स्थापित है।
श्रावण के महीने के दौरान यह मंदिर एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन जाता है, जब शिव भक्त बैद्यनाथ धाम परिक्रमा करते हैं, तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बम-बम भोले का उद्घोष लगाते हैं।
Table of Contents
What location is Baijnath Jyotirlinga? | बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग कहाँ स्थित है?
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, जिसे बाबा बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, झारखंड के देवघर में स्थित है। देवघर भारतीय राज्य झारखंड का एक शहर है।
जो झारखंड राज्य की राजधानी रांची से लगभग 245 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित है। मंदिर पवित्र नदी मयंका के तट पर स्थित है और सड़क, रेल और हवाई मार्ग से पहुँचा जा सकता है।
बैधनाथ ज्योतिर्लिंग तक भारत के कोने कोने से लोग अपनी सुविधानुसार सड़क, वायु एवं रेल मार्ग द्वारा बड़ी आसानी से पहुँच जाते है।
वायु मार्ग से पहुँचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा राजधानी रांची में है, जो भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रांची से आप देवघर के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा देवघर भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। देवघर रेलवे स्टेशन मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
देवघर सड़क मार्ग से भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप रांची, पटना एवं वाराणसी जैसे शहरों से देवघर के लिए बस या टैक्सी ड्राइव ले सकते हैं।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि श्रावण के चरम मौसम के दौरान, मंदिर में भारी भीड़ होती है तथा यह थोड़ा भीड़-भाड़ भरा हो सकता है। इसलिए उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाना सुनिश्चित करें।
अन्य निम्नलिखित विषय सम्बंधित लेख भी अवश्य पढ़े:
1 भोजपुर शिवलिंग ( Bhojpur Historical Temple )
2 महा शिवरात्रि ( Maha Shivaratri )
3 जोशीमठ का रहस्य ( joshimath )
4 दिव्य कामाख्या देवी ( Miracles of Kamakhya )
History of Baijnath Jyotirlinga and Temple | बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग एवं मंदिर का इतिहास
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का इतिहास, जिसे बाबा बैद्यनाथ और बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू महाकाव्य रामायण से निकटता से जुड़ा हुआ है।
रामायण के अनुसार, राक्षस राजा रावण ने अमरत्व प्राप्त करने के लिए बैद्यनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा की, तथा शिवजी को अपने साथ लंका चलने के लिए कहा।
रावण की भक्ति से प्रभावित होकर भगवान शिव ने उन्हें अमरता प्रदान की, लेकिन शर्त रखी कि लिंगम ( भगवान शिव का प्रतीक ) जैसे ही वह शिवलिंग को धरती पर रखते ही वह वही पर स्थापित हो जाएगा।
रस्ते में जैसे ही परीक्षाओं से हारकर रावण ने शिवलिंग को धरती पर रखा वह वहां पर स्थापित हो गया। जिस जगह पर यह शिवलिंग बना वह स्थान ही आज का बैधनाथ धाम है।
Stories related to Baijnath Jyotirlinga | बैजनाथ ज्योतिर्लिंग से जुडी अन्य कथाएं
यह भी कहा जाता है, कि मंदिर का निर्माण हिंदू भगवान राम ने किया था, जो अयोध्या के राजा भी थे तथा भगवान विष्णु के सबसे प्रतिष्ठित अवतारों में से एक थे।
रावण के साथ युद्ध एवं उस पर उनकी जीत के बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ। हालांकि, मंदिर के बनने का कोई निश्चित ऐतिहासिक रिकॉर्ड नहीं है।
इसे भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है, जिसका उल्लेख 11वीं शताब्दी के ग्रंथों में मिलता है। सदियों से मंदिर का कई बार पुनर्निर्माण किया गया है और वर्तमान संरचना 18 वीं शताब्दी की बताई जाती है।
मंदिर हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और इसे भारत के सबसे शक्तिशाली ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक माना जाता है।
मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में लिंगम है, जिसे भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक कहा जाता है, तथा यह शिव पूजा का मुख्य स्थान है।
यह मंदिर शक्ति पीठ के रूप में भी दोगुना महत्व रखता है। जब भगवान शिव की पहली पत्नी, सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ के दौरान खुद को पिता द्वारा अपमानित होने पर हवन कुंड में होम कर दिया।
देवी सती की मौत से व्यथित होकर शिवजी उनकी मृत देह को अपने हाथों मिलकर तांडव करने लगे. तथा संपूर्ण सृष्टि का विनाश प्रारम्भ कर दिया।
तब विष्णु जी ने अपने चक्र से सती के शरीर को 52 टुकड़ों में विभाजित कर दिया। जहाँ-जहाँ माता सती के शरीर के यह 52 टुकड़े गिरे वह स्थल एक शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध हुआ।
जहाँ शक्ति की आराधना की जाने लगी। कथा के अनुसार देवघर में माता का हृदय गिरा था। तभी से यहाँ भी देवी के शक्ति रूप की आराधना की जाती है।
Characteristics of the Baijnath Jyotirlinga | बैजनाथ ज्योतिर्लिंग की विशेषताएं
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, जिसे बाबा बैद्यनाथ या बैजनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, अपने भीतर कई विशेषताओं को समेटे हुये है।
बाबा बैद्यनाथ के मुख्य मंदिर के साथ-साथ यहाँ 21 अन्य मंदिर भी हैं। जो इस स्थान की महत्ता को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।
जिनमे पार्वती, गणेश, ब्रह्मा, कालभैरव, हनुमान, सरस्वती, सूर्य, राम-लक्ष्मण-जानकी, गंगा, काली, अन्नपूर्णा एवं लक्ष्मी-नारायण के कुछ मंदिर आपको यहां मिलेंगे।
मां पार्वती मंदिर को लाल पवित्र धागे से शिव मंदिर से बांधा गया है। जो इस मंदिर की एक खास विशेषता बन जाती है।
मुख्य मंदिर में एक पिरामिड नुमा मीनार भी है, जिसमें सोने के तीन पात्र जड़े हुए हैं। ये गिद्धौर के महाराजा राजा पूरन सिंह द्वारा उपहार में दिए गए थे।
एक त्रिशूल के आकार (पंचसूला) में पांच चाकू भी हैं तथा साथ ही आठ पंखुड़ियों वाला एक कमल का रत्न है जिसे चंद्रकांता मणि कहा जाता है।
साथ ही भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के सामने उनके प्रिय नंदी तथा कैलाश पर्वत का निर्माण भी किया गया है। जो इस मंदिर की भव्यता को प्रदर्शित करता है।
मंदिर अपने जटिल स्थापत्य विवरण एवं मूर्तियों के लिए जाना जाता है। मंदिर परिसर कई छोटे मंदिरों एवं टावरों से बना है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अनूठी स्थापत्य शैली है।
Baijnath Jyotirlinga-related facts | बैजनाथ ज्योतिर्लिंग से जुड़े अन्य तथ्य
यह देखते हुए, कि ज्योतिर्लिंग एवं उससे संबद्ध मंदिर कितने पुराने हैं, उनसे जुड़े स्थान के बारे में मान्यताओं में कुछ भिन्नता अवश्य है।
देवघर, झारखंड में वैद्यनाथ मंदिर, परली, महाराष्ट्र में वैजनाथ मंदिर तथा हिमाचल प्रदेश के बाजीनाथ में बाजीनाथ मंदिर, तीन अलग-अलग स्थानों पर असली बैजनाथ ज्योतिर्लिंग होने का दावा किया जाता है।
यही एक अकेला ज्योतिर्लिंग है जहाँ सभी शिव भक्तों को स्वयं शिवलिंग का जलाभिषेक करने की अनुमति प्राप्त है। उन्हें अपने आराध्य के अभिषेक के लिए किसी पुजारी की आवश्यकता नहीं होती ।
अपने ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए, हर जुलाई से अगस्त के महीने में यहाँ बाबा के भक्तों की लाइन लगी रहती है।
वैसे तो आप साल में किसी भी समय इस आध्यात्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन सर्दियों के महीनों के दौरान अक्टूबर और मार्च के बीच यहां जाना सबसे अच्छा होगा।
महाशिवरात्रि के दौरान इस प्राचीन एवं दिव्य गंतव्य के दर्शन करना किसी भी भक्त के लिए परम आनंद होगा। अतः आप भी अपने देवता के सानिध्य में जाने का प्लान बना सकते है।
फैशन, संस्कृति, राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Your Astrology Guru यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।
हिन्दी राशिफ़ल को Spotify Podcast पर भी सुन सकते है। सुनने के लिये Your Astrology Guru पर क्लिक करे और अपना मनचाही राशि चुने। टेलीग्राम पर जुड़ने हेतु हिन्दीराशिफ़ल पर क्लिक करे।