आज की हमारी चर्चा का केंद्र हस्त नक्षत्र है । यह आकाशमण्डल में मौजूद तेरहवां नक्षत्र है जो १६० डिग्री से लेकर १७३.२० डिग्री तक गति करता है । हस्त नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव, नक्षत्र देव सूर्य और राशि स्वामी बुद्ध देव हैं । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( YourAstrologyGuru.Com ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।
Table of Contents
हस्त नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Hast Nakshatra in Vedic Astrology :
हस्त नक्षत्र पांच तारों से मिलकर बनता है । आकाशमण्डल में इसकी आकृति हाथ के जैसी प्रतीत होती है । हस्त नक्षत्र के स्वामी चंद्र हैं और यह नक्षत्र कन्या राशि में १० डिग्री से २३.२० डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र के देवता सूर्य हैं । इसलिए हस्त नक्षत्र के जातकों के जीवन पर सूर्य, चंद्र व् बुद्ध का प्रत्यक्ष प्रभाव देखा जा सकता है ।
- नक्षत्र स्वामी : चंद्र
- नक्षत्र देव : सूर्य
- राशि स्वामी : बुद्ध
- विंशोत्तरी दशा स्वामी : चंद्र
- चरण अक्षर : पू, ष, ण, ढ
- वर्ण : वैश्य
- गण : देव
- योनि : महिष
- नाड़ी : आदि
- पक्षी : गिद्ध
- तत्व : अग्नि
- प्रथम चरण : मंगल
- द्वितीय चरण : शुक्र
- तृतीय चरण : बुद्ध
- चतुर्थ चरण : चन्द्रमा
- वृक्ष : अरिष्ट ( रीठा, पाढ़ )
- बीज मंत्र : ॐ झं अथवा ॐ नयं
हस्त नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन Hast Nakshatra Jatak Characteristics & Life:
जीवन की तमाम मुश्किलों के बावजूद ( जो की सभी के साथ होती हैं ) यदि कोई शक्स आपको मुस्कुराता हुआ मिले तो समझ लीजिये की ये हस्त नक्षत्र का जातक है । अपने आस पास के क्षेत्र में भी सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करते हैं । हस्त नक्षत्र के जातक लम्बे, बलवान शरीर । मदद की भावना इन जातकों में भी भरपूर होती है । ये बहुत ईमानदार होते हैं, अनुशासित होते हैं और जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना बड़े धैर्य के साथ करते हैं । सूर्य देव इस नक्षत्र के देवता होते है जिस वजह से या तो ये जातक नौकरी करते नहीं हैं, यदि करते हैं तो ऊंचे पदों पर आसीन होते हैं । आत्मनिर्भरता इनका प्रमुख गुण होता है जिस वजह से ये अपना इंडिपेंडेंट बिज़नेस करना पसंद करते हैं और अपनी मेहनत व् डेडिकेशन के बल पर आगे बढ़ जाते हैं । गैर वाजिब काम करना इन्हें बिलकुल पसंद नहीं होता । राशि स्वामी बुद्ध हैं जिस वजह से इनकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होती है और इनसे बहुत से लोग सलाह मशवरा भी करते हैं । चन्द्रमा नक्षत्र के स्वामी हैं जिस कारण ये दूसरों के भावों को आसानी से समझ लेते हैं और उनकी समस्याओँ का निराकरण भी करते हैं ।
हस्त नक्षत्र में उत्पन्न जातिकाएँ सुन्दर, सुशील, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाली होती हैं । ऐसी जातिकाओं का वैवाहिक जीवन अच्छा ही रहता है । इनकी अभिव्यक्ति की वजह से इन्हें समाज की उपेक्षा का शिकार भी होना पड़ता है । यदि ये जातिकाएँ मूल नक्षत्र में आ जाएँ तो इनको विवाह की सलाह नहीं दी जाती थी क्यूंकि ये बुद्धिमान होती हैं, तार्किक होती हैं और किसी भी तर्क के मूल तक जाने की क्षमता रखती हैं । मेल डोमिनेटेड सोसाइटी में ऐसी जातिकाओं की प्रतिभा ही इनकी दुश्मन बन जाती है और घर में वाद विवाद के चलते क्लेश की स्थिति पैदा हो जाती है । अलगाव हो जाता है ।
हस्त नक्षत्र के जातक/ जातिका की मैरिड लाइफ Hast Nakshatra jatak/jatika married life :
इस नक्षत्र में जन्मे जातकों की मैरिड लाइफ अधिकतर अच्छी ही रहती है । अमूमन इस नक्षत्र की जातिकाओं का वैवाहिक जीवन भी अच्छा ही रहता है, परन्तु यदि ये जातिकाएँ मूल नक्षत्र में आ जाएँ तो इनको विवाह की सलाह नहीं दी जाती थी क्यूंकि ये बुद्धिमान होती हैं, तार्किक होती हैं और किसी भी तर्क के मूल तक जाने की क्षमता रखती हैं । मेल डोमिनेटेड सोसाइटी में ऐसी जातिकाओं की प्रतिभा ही इनकी दुश्मन बन जाती है और घर में वाद विवाद के चलते क्लेश की स्थिति पैदा हो जाती है ।
हस्त नक्षत्र जातक का स्वास्थ्य Hast Nakshatra jaataka health :
वायु से सम्बंधित रोग से सावधान रहें । आपको वायु पीड़ा, ज्वर अथवा मतिभ्रम होने की संभावना अक्सर रहती है । रोजाना बीज मन्त्र का १०८ बार उच्चारण करें आपकी रोग प्रतिकारक क्षमता में वृद्धि होती है, मानसिक तनाव दूर होता है, सफलता मिलने में सहायता प्राप्त होती है ।
हस्त नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Hast Nakshatra jatak Education & business :
ऐसे जातक आदिकांश्तया अपना व्यवसाय करते हैं । यदि नौकरी करें तो उच्चपदासीन होते हैं । इनकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत उन्नत होती है तो कंसल्टेंसी से सम्बंधित जॉब या व्यवसाय कर सकते हैं । औषधि से सम्बंधित व्यवसाय भी करते हैं ।
YourAstrologyGuru.Com पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।