Table of Contents
आज शनिवार है शनि जी का वार है लिरिक्स Aaj Shaniwar Hai Shaniji Ka War Hai Lyrics
आज शनिवार है शनि जी का वार है लिरिक्स Aaj Shaniwar Hai Shaniji Ka War Hai, Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics Hindi
आज शनिवार है शनि जी का वार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,
शनि के मंदिर आके जो इस तेल चढ़ाता है,
किरपा करते है शनि देवा मन चाहा फल पाता है,
सच्चा दरबार है होती जय जय कार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,
हनुमान जी के भजन – छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स | Cham Cham Nache Dekho
त्रिलोकी में शनि देव सा कोई और महान नहीं,
अपने भक्तो के दुखो से शनि देव अनजान नहीं,
होता बेडा पार है हो जाता उधार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है,
इनकी दृष्टि से कोई नहीं बच पाया है,
सभी देवता सिर को झुकाते ऐसी इनकी माया है,
चंचल सेवा धार है लीला अप्रम पार है,
इक बार जो दर्शन करले उसका बेडा पार है
आज शनिवार है शनि जी का वार है Aaj Shaniwar Hai Shani Dev Bhajan Lyrics Hindi
Powered By : DigiSPICE Limited