Table of Contents
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा लिरिक्स – Ajab Hai Bhole Natha Ye Darbar Tumhara Mahadev Ke Bhajan Lyrics
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा लिरिक्स – Ajab Hai Bhole Natha Ye Darbar Tumhara Mahadev Ke Bhajan Lyrics
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
दरबार तुम्हारा
भूत प्रेत नित करे चाकरी सबका यहा गुजारा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
दरबार तुम्हारा
बाघ बैल को हरदम एक जगह पे आके
कभी ना एक दूजे को बुरी नज़र से ताके
कहीं और नहीं देखा हमने ऐसा गजब नज़रा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
दरबार तुम्हारा
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे – Bhola Khushi Me | Shiv Ji Ke Dholak Wale Bhajan
गणपति राखे चूहा कभी सर्प नहीं छूआ
भोले सर्प लटकाये कार्तिक मोर नचाये
आज का काम नहीं है तेरा अनुशाषित है सारा
अजब है भोले नाथ ये दरबार तुम्हारा
दरबार तुम्हारा