Table of Contents
भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स
Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में ||
दिन बीते बीती रातें,
अपनी कितनी हुयी रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले – भूले,
क्या रखा हैं वादों में ||
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में ||
गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ,
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं |
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिखा है आँखों में ||
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में ||
मेरी नैया ओ कन्हैया
पार कर दे तू बनके खिवईया,
मैं तो हारा गम के मारा
आजा आजा ओ बंशी बजैया,
लेले रे श्याम अब तो लेले
मेरे हाथ हाथो में ||
इसे भी पढ़ें श्याम जी के भजन
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में ||
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है
श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में ||
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में ||
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में || Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics
Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De · Lakhbir Singh Lakkha
℗ Super Cassettes Industries Limited
यह भजन भरदे रे श्याम झोली भर दे-Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De श्री श्याम बाबा की महिमा की आराधना के रूप में गाया जाता है। यह भजन आमतौर पर संगीतिक कार्यक्रमों, भक्ति सभाओं, और पूजा-अर्चना में गाया जाता है। यह भजन श्री श्याम के भक्तो के द्वारा गया जाता है। इस भजन में भक्त श्याम बाबा से अपनी झोली भरने की प्राथना करता है
इस भजन में भक्त श्याम बाबा को अपने पुराने वादे यद् दिलाता है और बोलता है की वो सरे वादे आप भूल गए
और बोलता है की अब मुझे अपनी बातो में मत बहलाओ और मेरो झोली भरदो अब बहुत दिन हो गए और आपके आलावा मेरा कौन है आप ही तो मेरे जीवन की नाव के खवैया हो अब मेरी खली झोली भर दो अब मत तड़फाओ
इस भजन में भक्त श्याम बाबा से अपने किसी पुराने मित्र से बात करते है उस प्रकार बात करता है