धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए | Dhanteras Par Kya Kharide
धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए – धनतेरस के दिन नये उपहार, सिक्का, बर्तन व गहनों की खरीदारी करना शुभ रहता है। शुभ मुहूर्त समय में पूजन करने के साथ सात धान्यों की पूजा की जाती है । सात धान्य गेंहूं, उडद, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर है । सात धान्यों के साथ ही पूजन सामग्री में विशेष रुप से स्वर्णपुष्पा के पुष्प से भगवती का पूजन करना लाभकारी रहता है । इस दिन पूजा में भोग लगाने के लिये नैवेद्ध के रुप में श्वेत मिष्ठान्न का प्रयोग किया जाता है।
धनतेरस के दिन क्या करना चाहिए – Dhanteras Par Kya Kharide
- कहते हैं कि धनतेरस के दिन गोमती च्रक का उपाय करने वाले व्यक्ति के पास धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। धनतेरस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें।
- धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए पूजन के बाद रात को 21 चावल के दाने लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से समृद्धि आती है।
- धनतेरस से भाई दूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
- कहते हैं कि अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाने चाहिए। साथ ही 13 कौड़ियों को लेकर आधी रात को घर के हर कोने में रख देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
- कहते हैं कि जिनके घर में पैसों की कमी रहती है उन्हें धनतेरस से दिवाली तक मां लक्ष्मी को एक लौंग का जोड़ा चढ़ाना चाहिए।
- कहते हैं कि धनतेरस के दिन अगर आप चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि अन्य सफेद वस्तुएं दान करने से धन की कमी नहीं होती है।
- मान्यता है कि धनतेरस के दिन कोई भिखारी या गरीब व्यक्ति दरवाजे पर आए तो उसे खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
- धनतेरस की पूजा से पहले एवं बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।
- धनतेरस की शाम को एक दीया जलाएं और उसके पास में एक कौड़ी को रख दें इसके बाद कौड़ी को अपने पैसे रखने वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। इस उपाय से घर पर पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी।
- 108 बार “ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा” कुबेर मंत्र का जाप करें।
- धनतेरस के दिन किसी किन्नर के हाथों से पैसे लेकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपको जिंदगी में बहुत सफलता मिलेगी।
- धनतेरस पर चांदी के सिक्के और हल्दी की गांठ की पूजा करने से जीवन में तरक्की मिलती है।
- धनतेरस और दिवाली पर श्रीयंत्र की पूजा करने से जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती।
धनतेरस पर कितने दीपक जलाते हैं
धनतेरस पर 13 दीपक दीपक जलाते हैं
धनतेरस पर धनिया क्यों खरीदना चाहिए
धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन जहां ग्रामीण क्षेत्रों में धनिए के नए बीज खरीदते हैं वहीं शहरी क्षेत्र में पूजा के लिए साबुत धनिया खरीदते हैं। इस दिन सूखे धनिया के बीज को पीसकर गुड़ के साथ मिलकर एक मिश्रण बनाकर ‘नैवेद्य’ तैयार करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का नुकसान नहीं होता है। धनिया को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए धनतेरस को थोड़ी सी धनिया जरूर खरीदें। मान्यता है कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करने और भगवान धनवंतरि के चरणों में धनिया चढ़ाने के बाद उनसे प्रार्थना करने से मेहनत का फल मिलता है और व्यक्ति तरक्की करता है। पूजा के बाद आप धनिया का प्रसाद बनता है जिसे सब लोगों के बीच वितरित किया जाता है।
यह भी पढ़े –