मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2025 की शुरुआत में शनि कुंभ राशि में नौवें भाव में एवं राहु मीन राशि में दसवें भाव में होगा। इसके अलावा 29 मार्च को शनि मीन राशि में दसवें भाव में गोचर करेगा।
30 मई को राहु नौवें भाव में कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति वृष राशि में बारहवें घर में होगा।
14 मई को यह पहले घर में मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और उसके बाद यह द्वितीय भाव में कर्क राशि में तीव्र गति से प्रवेश करेगा। फिर यह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा एवं 4 दिसंबर को पहले घर में आ जायेगा ।
लोगों के साथ वार्तालाप एवं समस्याओं को लेकर आपसी बातचीत के तीव्र संकेत मिथुन राशि (Gemini 2025) वालों के लिए दिखाई दे रहे हैं।
Table of Contents
Gemini Education in 2025 | शिक्षा
मिथुन राशि के छात्रों के लिए गोचर प्रभाव के कारण वर्ष की शुरुआत प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता के लिए शुभ साबित होगी।
जो लोग बेरोजगार हैं,एवं नौकरी की तलाश में हैं उन्हें साल की शुरुआत में रोजगार मिलने की संभावना है। मिथुन राशि वालों के लिए यह एक अच्छी खबर होने वाली है। /
साल में मई माह के बाद विद्यार्थियों के लिए समय अधिक अनुकूल होता दिख रहा है। आप शैक्षिक रूप से बहुत अच्छा करेंगे।
जो मिथुन राशि के छात्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत हैं,उन्हें भी सफलता मिलने के संकेत दिख रहे हैं। जो लोग तकनीकी शिक्षा या व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े है या प्रयासरत हैं उनके के लिए भी समय अनुकूल है।
घर में शिक्षा सम्बंधित अनुकूलता के लिए Study Table Vastu पर जाये।
Gemini 2025 Career, Job | मिथुन 2025 में करियर, नौकरी
व्यावसायिक तौर पर इस साल मिथुन राशि वालों को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। बारहवें भाव में बृहस्पति के गोचर के प्रभाव के कारण आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
इसलिए व्यापार में सफलता पाने के लिए मिथुन राशि वालों काफी संघर्ष करना होगा। आपको इस वर्ष सलाह रहेगी, कि कोई नया उद्योग शुरू न करें।
बल्कि अपने पुराने स्थापित व्यवसाय की प्रगति के लिए ही काम करने का प्रयास करें। जो लोग नौकरी के क्षेत्र में हैं, उनका इस वर्ष ट्रांसफर होने की संभावना बनती दिख रही है।
मई के बाद का समय आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। सप्तम भाव पर गुरु एवं शनि के गोचर का संयुक्त प्रभाव आपके व्यापार में लाभ लाएगा।
आपको इसके पश्चात् अनुभवी लोगों का सहयोग, मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त होगी। व्यवसाय से संबंधित आपके नए विचार आपके व्यवसाय की प्रगति के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
साल 2025 में मिथुन राशि वालों को अपने वरिष्ठों की सलाह एवं बुद्धि विवेक का सहारा लेना ही बेहतर रहेगा। खुद को समय के साथ ढालकर प्रगति पथ पर कदम बढ़ाते चले।
Money 2025 | धन
मिथुन राशि वालों को इस वर्ष व्यापार में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत में आपको अच्छा व्यवसाय नहीं मिलेगा, जिसके कारण आपका आर्थिक पक्ष भी कमज़ोर रहेगा।
14 मई के बाद आपके व्यापार में निश्चित रूप से सुधार होगा, जिससे आप पर्याप्त वित्तीय लाभ की उम्मीद कर सकते हैं।
आपको वरिष्ठ अधिकारियों और अनुभवी लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। नए बिजनेस आइडिया आर्थिक वृद्धि के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
नौकरी में भी मिथुन राशि वालों के लिए इस साल स्थानांतरण के योग होने की वजह से आर्थिक भर में वृद्धि के योग हैं।
ऐसे में आपका समझदारी से उठाया गया एक-एक कदम आपके वित्तीय नुकसान एवं बोझ को कम करने में सराहनीय योगदान देगा।
अधिक धन प्राप्ति उपाय के उपक्रमों को जानने के लिये धन प्राप्ति उपाय (How To Become Rich) अवश्य पढ़े।
Love and Romance in 2025 | प्रेम एवं प्रणय सम्बन्ध
आपको अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ प्रेम (Prem) के साथ-साथ दैनिक जीवन की बातों को साझा करना अत्यंत प्रसन्नता प्रदान करता है।
साल 2025 का बसंत आपके जीवन में प्रेम सतरंगी बयार लेकर आने वाला है। गर्मियां आते-आते प्यार का नशा आपके सर चढ़ कर बोलने लगेगा।
जो लोग प्रेमी या प्रेम की तलाश में हैं ,उनको नए लोगों का साथ पाने,जानने के अवसर प्राप्त होंगे। इससे आपको नए नए सम्बन्ध बनाने में सहायता मिलेगी।
जिस प्रेम भरे रिश्ते नीव साल की शुरुआत में पड़ेगी वह साल का अंत होते- होते वह रिश्ता अपनी पूर्णता एवं प्रगाढ़ता को प्राप्त कर लेगा।
विवाह योग, कब, कहा और कैसे आदि प्रश्नो से सम्बंधित समाधान के लिये Marriage लेख पढ़े और अपनी जिज्ञासा को विराम दे।
प्रेम विवाह के योग एवं प्रेम विवाह की सफलता के विषय में जानने के लिये Love Marriage पर जाये। अपने और प्रेमी से विवाह सम्बंधित शंकाओ के बारे में जाने।
Family and social life | परिवार एवं सामाजिक भविष्यफल
परिवार के सदस्यों के बीच पारिवारिक सुख एवं सौहार्द की दृष्टि से यह वर्ष मिथुन राशि वालों के लिए यह एक अनुकूल वर्ष होगा।
जिसके परिणामस्वरूप पारिवारिक माहौल खराब नहीं होना आपका मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा। किन्तु 29 मार्च के पश्चात् माता-पिता का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है।
गुरु के गोचर के बाद संतान के जन्म या आपके बड़े बच्चे के विवाह जैसे शुभ समाचार मिलने की संभावना रहेगी। विवाह के घर पर दोहरा गोचर प्रभाव आपके जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में सुधार के संकेत दे रहा है।
आप कह सकते हो साल 2025 पारिवारिक, सामाजिक दृष्टि से मिथुन राशि वालों के लिए कई मायनों में संतोष जनक रहने वाला है।
Children | संतान
साल की शुरुआत बच्चों के लिए औसत रहने वाली है और आप उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं लेकिन मई के बाद बृहस्पति का अनुकूल गोचर आपके बच्चों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा।
इसके बाद आपके बच्चों को शैक्षिक सफलता मिलने के मज़बूत संकेत प्राप्त हो रहे हैं।उनकी उच्च शिक्षा की व्यवस्था आप कर पाएंगे,जो आपको एक सुखद अनुभूति प्रदान करेगा।
साल 2025 में मिथुन राशि के नवविवाहित जोड़े गर्भधारण करने की योजना बना सकते हैं। वहीँ आपकी दूसरी संतान के लिए भी इस साल समय अनुकूल रहने वाला है।
यदि आपकी संतान विवाह योग्य आयु की है, तो उसके विवाह संबंध तय होने के लिए भी इस साल में शुभ मुहूर्त बन रहे है।
यह वर्ष मिथुन राशि वालों के संतान पक्ष को लेकर भी काफी हद तक संतोषजनक परिणामों से भरा हुआ रहेगा,जो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
संतान सम्बन्धी विषयो और समस्याओ के लिये स्वर योग से मनचाही संतान उत्पन्न करना पढ़े।
Health | स्वास्थ
आपके स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2025 अधिक शुभ नहीं रहेगा। राशि का बारहवां भाव बृहस्पति आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव उत्पन्न करेगा।
विशेष रूप से मधुमेह के रोगियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। आप पेट से संबंधित संक्रमण से भी इस साल पीड़ित हो सकते हैं।
मई के बाद आपकी सेहत में सुधार होता देखेगा जो एक अच्छी खबर है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने भोजन एवं दैनिक कार्यक्रम में अनुशासित रहें।
उदर सम्बंधी समस्याओं से बचने के लिए जहाँ तक हो सके,शाकाहारी भोजन करना ही आपके लिए उत्तम रहेगा। मांसाहार एवं तैलीय भोजन आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
इस वर्ष आपको नियमित दिनचर्या का पालन करना ही ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी सेहत संबंधी लापरवाही आपको बड़ी समस्या में डाल सकती है।
Travel in 2025 | यात्रा
वर्ष का आरंभ मिथुन राशि वालों के लिए यात्रा एवं स्थानांतरण की दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है। बारहवां घर बृहस्पति विदेश यात्रा का संकेत दे रहा है, इसलिए विदेश यात्रा निश्चित है।
मई के बाद आपके लंबी और छोटी यात्राओं पर जाने की संभावना है। विशेष रूप से धार्मिक यात्रा की संभावना अधिक दिख रही है।
Astrology Suggestions | ज्योतिषीय उपाय
आपके लिए इस साल की शुरुआत धार्मिक कार्यों के लिए अनुकूल रहने वाली है। मई के बाद आप दान, भिखारियों को भोजन एवं नियमित पूजा आदि पर खर्च करेंगे।
आप गुरुओं एवं वरिष्ठों का सम्मान करेंगे जिससे आपको उनकी सलाह एवं उनके अनुभव का ज्ञान साझा करने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा कुछ ज्योतिषीय उपाय भी अपनाकर आप अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हैं।
- माता-पिता, संतों और वरिष्ठजनों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लें।
- मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर केले तथा मिठाई बांटें।
- बुधवार के दिन गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें।
नवरत्नों के चमत्कारिक प्रभाव को जानने के लिए नवरत्न (Navratna) पर जाये। यदि रंगो का हमारे जीवन और स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को जानना चाहते है, तो कलर (Colour) पर क्लिक करे।
इस मानव शरीर पर पड़ने वाले ग्रहो के प्रभाव से उत्पन्न व्याधियों के रत्नो द्वारा उपचार के लिए Navagraha पढ़े।
यंत्र प्रयोग एवं यंत्रो द्वारा समस्या निवारण अथवा प्रयोजन सिद्धि जानने हेतु यंत्र का जादू (Yantra) पर जाये तथा विविध प्रयोजन हेतु विशिष्ट यंत्रो की भी जानकारी प्राप्त करे।
जीवन में आने वाली अप्रत्याशित समस्याओ तथा काल सर्प दोष के मध्य सम्बन्ध और उपाय के लिये kaal sarp dosh लिंक पर जाये।
लग्न, वर्षफल, राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Your Astrology Guru यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।
अब आप हिन्दी राशिफ़ल को Google Podcast पर भी सुन सकते है। सुनने के लिये Your Astrology Guru पर क्लिक करे और अपना मनचाही राशि चुने।