Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

लाल किताब के सिद्ध 30 टोटके और उपाय

Uncategorized

Table of Contents

लाल किताब के टोटके – Lal Kitab Ke Totke

लाल किताब ज्योतिषियों के अनुसार लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय (Lal Kitab Ke Upay) तांत्रिक प्रकृति के होते हैं तथा तुरंत प्रभाव दिखाते हैं। इन लाल किताब के रामबाण उपाय और लाल किताब के प्रभावशाली टोटके (lal kitab ke totke) को यदि पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो व्यक्ति के समस्त दुख तुरंत ही नष्ट होकर सौभाग्य का उदय होता है। आइए जाने लाल किताब के सभी घरेलू उपाय और लाल किताब की सावधानिया –

लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय

लाल किताब कर्ज मुक्ति उपाय | Lal Kitab ke Upay for Financial Problem

यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें |

लाल किताब व्यापार में उन्नति के उपाय | Lal Kitab ke Upay for Home & Office Income

इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक अलंकारिक फव्वारा रखें या एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो रखें, इसको उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें | यदि कोई मछ्ली मर जाय तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें |

परेशानी से मुक्ति के लिए लाल किताब के उपाय | Lal Kitab ke Upay for Tension 

आज कल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है, कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें, उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जांय | प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी |

कुंवारी कन्या के विवाह हेतु लाल किताब के उपाय | Lal Kitab ke Upay for Marriage Problem

  • यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें, भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी |
  • प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नज़र आयेगी |

व्यापार बढाने के लिए लाल किताब के उपाय | Lal Kitab ke Upay for Business Problem

शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें ! ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही | पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखें | शुक्र्वार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें ! दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें ! उसके तीन हिस्से कर लें ! उसमें से एक हिस्सा घोडे या भैंसे को खिला दें ! दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घडी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें ! यह प्रयोग 40 दिन तक करें ! कारोबार में लाभ होगा |

लाल किताब बीमारी के उपाय | Lal Kitab ke Totke for Fever Problem

  • यदि किसी को लगातार बुखार आ रहा हो और कोई भी दवा असर न कर रही हो तो आक की जड लेकर उसे किसी कपडे में कस कर बांध लें ! फिर उस कपडे को रोगी के कान से बांध दें ! बुखार उतर जायगा !
  • इतवार या गुरूवार को चीनी, दूध, चावल और पेठा (कद्दू-पेठा, सब्जी बनाने वाला) अपनी इच्छा अनुसार लें और उसको रोगी के सिर पर से वार कर किसी भी धार्मिक स्थान पर, जहां पर लंगर बनता हो, दान कर दें !
  • यदि किसी को टायफाईड हो गया हो तो उसे प्रतिदिन एक नारियल पानी पिलायें ! कुछ ही दिनों में आराम हो जायगा ! पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें ! उसे किसी वीरान जगह पर गाड दें ! ख्याल रहे कि जिस औजार से आपने जमीन खोदी है
  • उस औजार को वापिस न लायें|उसे वहीं फेंक दें दूसरी बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह है कि सुरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग 5 ग्राम की हो ! एक से ज्यादा डलियां नहीं होनी चाहिए !

कारोबार में नुकसान और कार्यक्षेत्र में झगडा हो तो लाल किताब के टोटके | Lal Kitab ke Totke for Business Loss 

यदि उपरोक्त स्थिति का सामना हो तो आप अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें ! अवश्य लाभ होगा !

मुकदमें में विजय के लिए लाल किताब के टोटके  | Lal Kitab ke Totke for Court Case 

यदि आपका किसी के साथ मुकदमा चल रहा हो और आप उसमें विजय पाना चाहते हैं तो थोडे से चावल लेकर कोर्ट/कचहरी में जांय और उन चावलों को कचहरी में कहीं पर फेंक दें ! जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसके बाहर फेंकें तो ज्यादा अच्छा है ! परंतु याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं वरना लाभ नहीं होगा ! यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा !

धन के ठहराव के लिए लाल किताब के टोटके | Lal Kitab ke Totke for Money Stability 

आप जो भी धन मेहनत से कमाते हैं उससे ज्यादा खर्च हो रहा हो अर्थात घर में धन का ठहराव न हो तो ध्यान रखें को आपके घर में कोई नल लीक न करता हो | अर्थात पानी टप–टप टपकता न हो, और आग पर रखा दूध या चाय उबलनी नहीं चाहिये वरना आमदनी से ज्यादा खर्च होने की सम्भावना रह्ती है |

मानसिक परेशानी दूर करने के लिए लाल किताब के उपाय | lal kitab ke upay for Mental Depression 

रोज़ भगवान हनुमान का पूजन करे व हनुमान चालीसा का पाठ करें ! प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढायें ! अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें !

बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु के लिए  लाल किताब के उपायlal kitab ke upay for Child Health & Age

एक काला रेशमी डोरा लें | “ऊं नमोः भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करते हुए उस डोरे में थोडी थोडी दूरी पर सात गांठें लगायें ! उस डोरे को बच्चे के गले या कमर में बांध दें | प्रत्येक मंगलवार को बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम के समय पिला दें ! बच्चा दीर्घायु होगा !

किसी रोग से ग्रसित होने पर लाल किताब के टोटके | Lal Kitab ke Totke for illness 

सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें ! अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें ! सेहत ठीक रहेगी !

प्रेम विवाह में सफल होने के लिए लाल किताब के उपायlal kitab ke upay for Love Marriage 

यदि आपको प्रेम विवाह में अडचने आ रही हैं तो शुक्ल पक्ष के गुरूवार से शुरू करके भगवान् विष्णु  और लक्ष्मी मां की मूर्ती या फोटो के आगे “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का रोज़ तीन माला जाप स्फटिक माला पर करें, इसे शुक्ल पक्ष के गुरूवार से ही शुरू करें | तीन महीने तक हर गुरूवार को मंदिर में प्रशाद चढांए और विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें |

नौकरी में समस्या के लिए लाल किताब के उपाय | Lal Kitab Ke Upay for Job Problem

हर मंगलवार को बदाना (मीठी बूंदी) का प्रशाद लेकर मंदिर में चढा कर लडकियों में बांट दें ! ऐसा आप चार मंगलवार करें !

कार्यो में अड़चन हो तो लाल किताब के उपाय | Lal Kitab ke Upay for Work Interruption 

हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में बदाना (मीठी बूंदी) चढा कर उसी प्रशाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांट दें !

सही नौकरी नहीं मिल रही हो तो लाल किताब के टोटके | Lal Kitab ke Totke for Right & Fruitful Job

  • कुएं में दूध डालें उस कुएं में पानी होना चहिए
  • काला कम्बल किसी गरीब को दान दें
  • 6 मुखी रूद्राक्ष की माला 108 मनकों वाली माला धारण करें जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकडे पिरोये हों !

प्रमोशन नहीं हो रहा तो लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Promotion  

गुरूवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुये जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपडे इत्यादि का दान करें ! हर सुबह नंगे पैर घास पर चलें !

पति को वश में करने के लिए लाल किताब के वशीकरण टोटके : Lal Kitab ke totke for Vashikaran

यह प्रयोग शुक्ल पक्ष में करना चाहिए | एक पान का पत्ता लें, उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें | फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें | पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जांय यदि पति वहां पर न हों तो उनकी फोटो के सामने जांय | पान का पता रोज़ नया लें जो कि साबुत हो कहीं से कटा फटा न हो, रोज़ प्रयोग किए गए पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें, 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें, शीघ्र समस्या का समाधान होगा |

भाग्य चमकाने के लिए लाल किताब के टोटके : Lal Kitab ke Totke for Fortune 

किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए ! लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें ! उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें ! इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें ! शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें ! जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा !

जमीन-जायदाद की समस्या के लिए लाल किताब के उपाय : Lal Kitab ke Upay for Property Problems

बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आईए ! सुबह नहा-धो कर, बिना कुछ खाये, दो बादाम लेकर मन्दिर जाईए ! दोनो बादाम मन्दिर में शिव-लिंग या शिव जी के आगे रख दीजिए ! हाथ जोड कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापिस ले आईए ! उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए ! ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है, रोज़ दो बादाम ले जाकर एक वापिस लाना है |

43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें ! आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा ! यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाय तो भी उपाय को अधूरा नही छोडना चाहिए ! पूरा उपाय करके 43 बादाम जल-प्रवाह करने चाहिए ! अन्यथा कार्य में रूकावट आ सकती है !

यदि आप blood pressure or depression से परेशान हैं तो lal kitab ke totke : 

इतवार की रात को सोते समय अपने सिरहाने की तरफ 325 ग्राम दूध रख कर सोंए ! सोमवार को सुबह उठ कर सबसे पहले इस दूध को किसी कीकर या पीपल के पेड को अर्पित कर दें ! यह उपाय 5 इतवार तक लगातार करें ! लाभ होगा !

Migraine या आधा सीसी का दर्द के लिए लाल किताब के उपाय

सुबह सूरज उगने के समय एक गुड का डला लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण की ओर मुंह करके खडे हो जांय | गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काट दीजिए, गुड के दोनो हिस्सों को वहीं चौराहे पर फेंक दें और वापिस आ जांय | यह उपाय किसी भी मंगलवार से शुरू करें तथा 5 मंगलवार लगातार करें लेकिन ध्यान रहे यह उपाय करते समय आप किसी से भी बात न करें और न ही कोई आपको पुकारे न ही आप से कोई बात करे, अवश्य लाभ होगा |

फंसा हुआ धन वापिस लेने के लिए Lal Kitab ke Upay :  

यदि आपकी रकम कहीं फंस गई है और पैसे वापिस नहीं मिल रहे तो आप रोज़ सुबह नहाने के पश्चात सूरज को जल अर्पण करें ! उस जल में 11 बीज लाल मिर्च के डाल दें तथा सूर्य भगवान से पैसे वापिसी की प्रार्थना करें ! इसके साथ ही “ॐ आदित्याय नमः” का जाप करें !

किसी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले Lal KItab ke Totke : 

  • रविवार को पान का पत्ता साथ रखकर जायें। सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जायें। मंगलवार को मिष्ठान खाकर जायें। बुधवार को हरे धनिये के पत्ते खाकर जायें। गुरूवार को सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जायें। शुक्रवार को दही खाकर जायें। शनिवार को अदरक और घी खाकर जाना चाहिये।
  • किसी भी शनिवार की शाम को माह की दाल के दाने लें। उसपर थोड़ी सी दही और सिन्दूर लगाकर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें और बिना मुड़कर देखे वापिस आ जायें। सात शनिवार लगातार करने से आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली बनी रहेगी।
  • गृह बाधा की शांति के लिए पश्चिमाभिमुख होकर ” ॐ नमः शिवाय “ मंत्र का २१ बार या २१ माला श्रद्धापूर्वक जप करें।
  • आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए गणपति की नियमित आराधना करें। इसके अलावा श्वेत गुजा (चिरमी) को एक शीशी में गंगाजल में डाल कर प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। बुधवार को विशेष रूप से प्रसाद चढ़ाकर पूजा करें।

सगे संबंधियों को दिया गया धन वापस प्राप्त करने हेतु Lal KItab ke Totke 

किसी सगे संबंधी को धन दिया हो और वह वापस नहीं कर रहा हो, तो ऊपर बताई गई विधि की भांति २१ श्वेत चितकबरी कौड़ियों को पीस कर चूर्ण उसके दरबाजे के आगे बिखेर दें। यह क्रिया ४३ दिनों तक करते रहें, वह व्यक्ति आपका धन वापस कर देगा।

पूजा घर में अभिमंत्रित श्री यंत्र रखें : 

शुक्रवार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दें ! दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें ! उसके तीन हिस्से कर लें ! उसमें से एक हिस्सा घोडे या भैंसे को खिला दें ! दूसरा हिस्सा कुष्ठ रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घडी की सूई से उल्टे तरफ तीन बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें ! यह प्रयोग 40 दिन तक करें ! कारोबार में लाभ होगा !

पढाई में याददास्त बढाने का टोटका : 

याददास्त कोई हौवा नही है, कि याद होता नही है, और याद होता नही है तो पढाई बेकार हो जाती है, परीक्षा में परिणाम नकारात्मक आता है, और दिमाग का एक कौना मानने लगता है कि यह पढाई बेकार है, इसे छोड कर कोई जीवन यापन का काम कर लेना चाहिये, और इस बेकार के झमेले को छोड देना चाहिये, लेकिन नही अगर वास्तव मे आपको पढने का चाव है और आप चाहते है कि आपका परिणाम भी उन्ही लोगों की तरह से आये जैसे कि ब्रिलियेंन्ट बच्चों का आता है, तो इस टोटके को आज़मा लीजिये।

शाम को खाना खा कर बायीं करवट ढाई घंटे के लिये लेट जाइये, फ़िर ढाई घंटे दाहिनी करवट लेट जाइये, और ढाई घंटे उठकर सीधे बैठ कर पढना चालू कर दीजिये, यह क्रम लगातार चालू रखिये, देखिये कि जो टापिक कभी याद नही होते थे, इतनी अच्छी तरह से याद हो जायेंगे कि खुद को विश्वास ही नहीं होगा।

ट्रांसफ़र करवाने का उपाय :

कार्य स्थान पर जाने के बाद पैर धोकर अपने स्थान पर बैठना चाहिये,पिसी हल्दी को बहते पानी में बहाना चाहिये।

खाना पचाने का टोटका :

अधिकतर बैठे रहने से या खाना खाने के बाद मेहनत नही करने से भोजन पच नही पाता है और पेट में दर्द या पेट फ़ूलने लगता है,खाना खाने के बाद तुरंत बायीं करवट लेट जाइये, खाना आधा घन्टे में अपनी जगह बनाकर पचने लगेगा और अपान वायु बाहर निकल जायेगी।

लाल किताब के उपाय (Lal Kitab ke Upay) करते समय सावधानिया 

1. लाल किताब के सभी उपाय दिन में ही करने चाहिए अर्थात सूरज उगने के बाद व सूरज डूबने से पहले |
2. सच्चाई व शुद्ध भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए |
3. किसी भी उपाय के बीच मांस, मदिरा, झूठे वचन, परस्त्री गमन की विशेष मनाही है |
4. सभी उपाय पूरे विश्वास व श्रद्धा से करें, लाभ अवश्य होगा |
5. एक दिन में एक ही उपाय करना चाहिए यदि एक से ज्यादा उपाय करने हों तो छोटा उपाय पहले करें | एक उपाय के दौरान दूसरे उपाय का कोई सामान भी घर में न रखें !
6. जो भी उपाय शुरू करें तो उसे पूरा अवश्य करें | अधूरा न छोडें, योग्य पंडित से सलाह अवश्य लेवे।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
36 items - 152,904.00