लेख सारिणी
माँ बगलामुखी कवच – Maa Baglamukhi Kavach
दस महाविधा में आठवीं महाविद्या देवी बगलामुखी हैं। उनकी पूजा करने से शत्रु का विनाश और वाद-विवाद, कोर्ट कचहरी आदि में जीत के लिए की जाती है। उनको प्रसन्न करने और मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए बगलामुखी कवच का पाठ किया जाता है, जिससे भक्त के जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होती है और शत्रुओं का नाश होता है और साथ ही बुरी ताकतों का भी नाश होता है।
॥ अथ बगलामुखी कवचं प्रारभ्यते ॥
बगलामुखी कवच के लाभ (Benefits of Baglamukhi Kavach in Hindi)
- बगलामुखी कवच आपको और आपके परिवार को बुरी शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करता है।
- आपको हानि पंहुचा रहे लोगों और शत्रुओं का नाश होता है।
- कोर्ट-कचहरी जैसे ज़मीन-जायदाद, झूठे केस में तुरंत राहत प्राप्त होती है।
- देवी बगलामुखी के आशीर्वाद से धारक को दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है।
- व्यापार और दुकान में आ रही धन-सम्बंधित समस्याओं को दूर करता है।
- धारक के जीवन से नकारात्मक ऊर्जाओं और तांत्रिक क्रियाओं के प्रभाव समाप्त होते है।
- व्यवसाय व करियर से जुडी परेशानियां दूर होने के साथ सफलता प्राप्त होती है।
- बगलामुखी कवच मनचाहा जीवनसाथी पाने में सहायक होता है।
- यह कवच धारण करने से असाधारण कार्य भी सिद्ध हो जाते है।
- नज़र दोष,गृह दोष, पितृ दोष आदि दोषों सहित उनके दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
मंत्रों द्वारा सिद्ध बगलामुखी कवच (How to Energize Baglamukhi Kawach)
बगलामुखी देवी के 1.25 लाख मंत्रों के जाप द्वारा बगलामुखी कवच को अभिमंत्रित किया जाता है।
बगलामुखी कवच प्रयोग हेतु सावधानियां (Precautions to Use Baglamukhi Kawach)
- कवच धारण करने वाले दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करे।
- अगर आप किसी की शवयात्रा में जाते है तो कवच को उतार कर जाए और स्नानादि के बाद फिर से धारण करे।
- नवजात शिशु से मिलने जाते समय कवच को उतार कर जाए।