लेख सारिणी
महालक्ष्मी मंत्र – Mahalakshmi Mantra
महालक्ष्मी मंत्र (Mantra of Mahalakshmi) के जाप से या महालक्ष्मी मंत्र स्तुति से माता लक्ष्मी हम पर प्रसन्न होंगी। श्री महालक्ष्मी मंत्र का (Mantra To Lakshmi) जाप 108 बार 16 दिनों तक करने पर सौभाग्य प्राप्ति होगी, वर्षों से अटका धन मिल जायेगा और महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस मंत्र का जाप आपके लिए कल्याणकारी और फलदायी होगा।
महालक्ष्मी मंत्र स्तुति – Mantra of Mahalakshmi
देवी महालक्ष्मी से धन और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए महालक्ष्मी मंत्र का जप करते हैं ।
ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।।
ओम महालक्ष्मी मंत्र – Sri Lakshmi Maha Mantra
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
श्री लक्ष्मी महामंत्र (Lakshmi Mantra Hindi) के जाप से आपकी जो तरक्की है, वह भी स्थाई रहती है। धन, दौलत और वैभव को स्थिरता प्राप्त होता है। श्री लक्ष्मी महामंत्र (Mantra to Lakshmi) के आप महालक्ष्मी के बीज मन्त्र का जाप भी कर सकते हैं। यह मंत्र भी आपके भाग्योदय में सहायक है। विशेषकर ऋणमुक्ति के लिए यह मंत्र काफी प्रभावी माना जाता है। मान्यता है कि कमलगट्टे की माला से प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने ऋणों का बोझ उतर जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
लक्ष्मी बीज मंत्र – Mahalakshmi Beej Mantra
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥ 1 ॥
ॐ श्रीं श्रियें नमः ।। 2 ॥
ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।। 3 ।।
इस बीज मंत्र का अर्थ है, हे परमपिता परमात्मा, हे महामाया, हे मां लक्ष्मी मेरे दुखों को दूर करें मेरे जीवन को उन्नत व समृद्ध करें।
लक्ष्मी गायत्री मंत्र – Mahalakshmi Gayatri Mantra
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
इस लक्ष्मी गायत्री मंत्र का जाप करने से ऐश्वर्य, पद, पैसा, यश व भौतिक सुख-सुविधाओं में शीघ्र ही बढ़ोतरी होने लगती है।
एकादशाक्षर सिध्दा लक्ष्मी मंत्र – Mantra To Lakshmi
।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिध्द लक्ष्म्यै नमः ।।
श्री लक्ष्मी महामंत्र
ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।
ज्येष्ठ लक्ष्मी मंत्र
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं ज्येष्ठ लक्ष्मी स्वयम्भुवे ह्रीं ज्येष्ठायै नमः ।।
महालक्ष्मी यक्षिणीविद्या मंत्र
ॐ ह्रीं क्लीन महालक्ष्म्यै नमः ।।
श्री लक्ष्मी नृसिंह मंत्र – Lakshmi Narasimha Mantra
।। ॐ ह्रीं क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी नृसिंहाय नमः ।। ।। ॐ क्लीन क्ष्रौं श्रीं लक्ष्मी देव्यै नमः ।।
दरिद्रता नाश हेतु महालक्ष्मी मंत्र – Lakshmi Mantra for Poverty
इस लक्ष्मी मंत्र को ७२ दिनों के भीतर १.२५ लाख बार जप किया जाता है और इस के बाद हवन करते हैं. इस जप के समय देवी लक्ष्मी की षोडशोपचार विधि से पूजन की जाती है।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
धन प्राप्ति हेतु लक्ष्मी मंत्र – Lakshmi Mantra for Money
इस लक्ष्मी मंत्र का जाप, दिवाली के दिन 108 मनको की 21 माला जप से किया जाता है ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।
ऑफिस में सफलता हेतु – Lakshmi Mantra for Success
अपने कार्यालय जाने से पहले इस लक्ष्मी मंत्र का प्रतिदिन जप करें ।
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।
इसके अलावा अन्य महालक्ष्मी मंत्र है जिनसे ऐश्वर्य, सर्व सुख प्राप्त होता है है और सभी कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होते है, जैसे –
कार्य निर्विघ्न संपन्न करने हेतु श्री महालक्ष्मी मंत्र
ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ।
दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि बने रहने हेतु
लक्ष्मी नारायण नम: ।
घर में हमेशा अन्न और धन की आवक बने रहने हेतु
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।
व्यक्ति को चहुओर सफलता प्राप्त करने हेतु
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: ।
व्यापार में लाभ की प्राप्ति हेतु
ॐ धनाय नम: ।
किसी भी कार्य में निश्चित सफलता प्राप्ति हेतु
ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट ।
दीपावली पर माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु यह पाठ भी अवश्य करे
- कनकधारा स्तोत्र – श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ हिंदी अर्थ सहित
- श्री सूक्त पाठ – श्री सूक्त के 16 मंत्र हिंदी अर्थ सहित और श्री सूक्त पाठ के लाभ
- लक्ष्मी कवच – लक्ष्मी कवच हिंदी अर्थ सहित
- महालक्ष्मी अष्टकं – Mahalakshmi Ashtakam
- महालक्ष्मी को प्रसन्न करने की अचूक विधि और मंत्र
- श्री ब्रह्मवैवर्ते महालक्ष्मी कवचं