Table of Contents
मेरे राम इतनी किरपा करना
मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||
मेरे राम मेरे घर आ जाना,
शबरी के बेर तुम खा जाना |
मुझे दर्शन अपने भी दिखा जाना
मुझे मुक्ति मिले मेरे कर्मो से ||
मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||
जब जन्म लू मैं तेरी दासी बनू,
तेरी सेवा करू सन्यासी बनू |
हर जन्म में मैं तेरी पूजा करू,
ना करना विमुख मेरे धर्मो से ||
मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||
बस इतनी हम पे दया करना,
नाम तेरा भजे मेरा मनवा |
नही दूर कभी हो तेरी सूरत,
प्रभु आन बसों मेरे नैनो में ||
मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||
भटके जब जीवन की नैया,
प्रभु पार लगाना बन के खवईया |
जब दिखे न कही मुझे उजियारा,
ले लेना मुझे अपने चरणों में ||
मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||