Table of Contents
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
धरी है पाप की गठरी हमारे सिर पे ये भारी
वजन पापों का है भारी इसे कैसे उठाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर ज़माना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
दर्दे दिल की कहें किससे सहारा ना कोई देगा
सुनोगे आप ही मोहन और किस को सुनाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
फंसी है भंवर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी
खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे