Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग – Rameshwaram Jyotirlinga

Uncategorized

लेख सारिणी

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग – Rameshwaram Jyotirlinga

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग भारत के दक्षिण में 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11 वे स्थान पर है और भारत के उत्तर मे काशी की जो मान्यता है, वही दक्षिण में रामेश्वरम् की है। रामेश्वरम चेन्नई से लगभग सवा चार सौ मील दक्षिण-पूर्व में है। रामेश्वरम मंदिर ज्योतिर्लिंग रामायण और राम की श्रीलंका से विजयी वापसी के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है. रामेश्वर का मतलब संस्कृत में “राम के भगवान”, शिव, रामनाथस्वामी मंदिर के इष्टदेव की एक उपाधि है.

यह हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है। बहुत पहले यह द्वीप भारत की मुख्य भूमि के साथ जुड़ा हुआ था, परन्तु बाद में सागर की लहरों ने इस मिलाने वाली कड़ी को काट डाला, जिससे वह चारों ओर पानी से घिरकर टापू बन गया। यहां भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व एक पत्थरों के सेतु का निर्माण करवाया था, जिसपर चढ़कर वानर सेना लंका पहुंची व वहां विजय पाई। बाद में राम ने विभीषण के अनुरोध पर धनुषकोटि नामक स्थान पर यह सेतु तोड़ दिया था। आज भी इस ३० मील (४८ कि.मी) लंबे आदि-सेतु के अवशेष सागर में दिखाई देते हैं। यहां के मंदिर के तीसरे प्राकार का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है।

रामेश्वरम धाम – Rameshwaram Dham

रामेश्वरम धाम को सभी सनातनी लोग जानते तो हैं कि यह भगवान के चार धाम में से एक धाम है।यदि कोई व्यक्ति रामेश्वरम धाम में जाकर शिव का अभिषेक करता है तो उसके साथ-साथ उसकी सात अन्य पीढ़ियों का भी भगवान पार करते हैं। यहाँ जाने से जिव को आवागमन से भी मुक्ति मिलती है।

पौराणिक ग्रंथों में उल्लेख मिलते हैं कि जब भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई की तो विजय प्राप्त करने के लिये उन्होंनें समुद्र के किनारे शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की पूजा की थी। इससे प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने श्री राम को विजयश्री का आशीर्वाद दिया था। आशीर्वाद मिलने के साथ ही श्री राम ने अनुरोध किया कि वे जनकल्याण के लिये सदैव इस ज्योतिर्लिंग रुप में यहां निवास करें उनकी इस प्रार्थना को भगवान शंकर ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

यह भी जरूर पढ़े –

इसके अलावा ज्योतिर्लिंग के स्थापित होने की एक कहानी और है इसके अनुसार जब भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त कर लौट रहे थे तो उन्होंनें गंधमादन पर्वत पर विश्राम किया वहां पर ऋषि मुनियों ने श्री राम को बताया कि उन पर ब्रह्महत्या का दोष है जो शिवलिंग की पूजा करने से ही दूर हो सकता है। इसके लिये भगवान श्री राम ने हनुमान से शिवलिंग लेकर आने की कही। हनुमान तुरंत कैलाश पर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें भगवान शिव नजर नहीं आये अब हनुमान भगवान शिव के लिये तप करने लगे उधर मुहूर्त का समय बीता जा रहा था।

अंतत: भगवान शिवशंकर ने हनुमान की पुकार को सुना और हनुमान ने भगवान शिव से आशीर्वाद सहित शिवलिंग प्राप्त किया लेकिन तब तक देर हो चुकी मुहूर्त निकल जाने के भय से माता सीता ने बालु से ही विधिवत रुप से शिवलिंग का निर्माण कर श्री राम को सौंप दिया जिसे उन्होंनें मुहूर्त के समय स्थापित किया। जब हनुमान वहां पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग तो पहले ही स्थापित हो चुका है इससे उन्हें बहुत बुरा लगा। श्री राम हनुमान की भावनाओं को समझ रहे थे उन्होंनें हनुमान को समझाया भी लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए तब श्री राम ने कहा कि स्थापित शिवलिंग को उखाड़ दो तो मैं इस शिवलिंग की स्थापना कर देता हूं। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी हनुमान ऐसा न कर सके और अंतत: मूर्छित होकर गंधमादन पर्वत पर जा गिरे होश में आने पर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो श्री राम ने हनुमान द्वारा लाये शिवलिंग को भी नजदीक ही स्थापित किया और उसका नाम हनुमदीश्वर रखा।

रामेश्वरम् मंदिर का इतिहास – Rameshwaram Temple History

मंदिर में विशालाक्षी जी के गर्भ-गृह के निकट ही नौ ज्योतिर्लिंग हैं, जो लंकापति विभीषण द्वारा स्थापित बताए जाते हैं। रामनाथ के मंदिर में जो ताम्रपट है, उनसे पता चलता है कि 1173 ईस्वी में श्रीलंका के राजा पराक्रम बाहु ने मूल लिंग वाले गर्भगृह का निर्माण करवाया था। उस मंदिर में अकेले शिवलिंग की स्थापना की गई थी। देवी की मूर्ति नहीं रखी गई थी, इस कारण वह नि:संगेश्वर का मंदिर कहलाया।

बाद में पंद्रहवीं शताब्दी में राजा उडैयान सेतुपति और निकटस्थ नागूर निवासी वैश्य ने 1450 में इसका 78 फीट ऊंचा गोपुरम निर्माण करवाया था। बाद में मदुरई के एक देवी-भक्त ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। सोलहवीं शताब्दी में दक्षिणी भाग के द्वितीय परकोटे की दीवार का निर्माण तिरुमलय सेतुपति ने करवाया था। इनकी व इनके पुत्र की मूर्ति द्वार पर भी विराजमान है। इसी शताब्दी में मदुरई के राजा विश्वनाथ नायक के एक अधीनस्थ राजा उडैयन सेतुपति कट्टत्तेश्वर ने नंदी मण्डप आदि निर्माण करवाए। नंदी मण्डप 22 फीट लंबा, 12 फीट चौड़ा व 17
फीट ऊंचा है। रामनाथ के मंदिर के साथ सेतुमाधव का मंदिर आज से पांच सौ वर्ष पहले रामनाथपुरम् के राजा उडैयान सेतुपति और एक धनी वैश्य ने मिलकर बनवाया था।

सत्रहवीं शताब्दी में दलवाय सेतुपति ने पूर्वी गोपुरम आरंभ किया। 18वीं शताब्दी में रविविजय सेतुपति ने देवी-देवताओं के शयन-गृह व एक मंडप बनवाया। बाद में मुत्तु रामलिंग सेतुपति ने बाहरी परकोटे का निर्माण करवाया।1897 – 1904 के बीच मध्य देवकोट्टई से एक परिवार ने 126 फीट ऊंचा नौ द्वार सहित पूर्वीगोपुरम निर्माण करवाया। इसी परिवार ने 1907-1925 में गर्भ-गृह की मरम्मत करवाई। बाद में इन्होंने 1947 में महाकुम्भाभिषेक भी करवाया।

रामेश्वरम् मंदिर – Rameshwaram Temple 

रामेश्वरम् का मंदिर भारतीय निर्माण-कला और शिल्पकला का एक सुंदर नमूना है। इसके प्रवेश-द्वार चालीस फीट ऊंचा है। प्राकार में और मंदिर के अंदर सैकड़ौ विशाल खंभें है, जो देखने में एक-जैसे लगते है ; परंतु पास जाकर जरा बारीकी से देखा जाय तो मालूम होगा कि हर खंभे पर बेल-बूटे की अलग-अलग कारीगरी है।

रामेश्वरम् के विशाल मंदिर को बनवाने और उसकी रक्षा करने में रामनाथपुरम् नामक छोटी रियासत के राजाओं का बड़ा हाथ रहा। अब तो यह रियासत तमिल नाडु राज्य में मिल गई हैं। रामनाथपुरम् के राजभवन में एक पुराना काला पत्थर रखा हुआ है। कहा जाता है, यह पत्थर राम ने केवटराज को राजतिलक के समय उसके चिह्न के रूप में दिया था। रामेश्वरम् की यात्रा करने वाले लोग इस काले पत्थर को देखने के लिए रामनाथपुरम् जाते है। रामनाथपुरम् रामेश्वरम् से लगभग तैंतीस मील दूर है।

रामेश्वरम का गलियारा – Rameshwaram Temple Corridor

रामेश्वरम का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है। यह उत्तर-दक्षिणमें 197 m एवं पूर्व-पश्चिम 133 m. है। इसके परकोटे की चौड़ाई 6 m. तथ ऊंचाई 9 m. है। मंदिर के प्रवेशद्वार का गोपुरम 38.4 m ऊंचा है। यह मंदिर लगभग 6 हेक्टेयर में बना हुआ है।

रामेश्वरम मंदिर का समय – Rameshwaram Temple Timings

Morning Hours: 5:00 am – 1:00 pm
Evening Hours: 3:00 pm – 9:00 pm

रामेश्वरम मंदिर दर्शन टिकट – Rameshwaram Temple Darshan Tickets

Darshan available till 8:00 pm only.

आम तौर पर आपको एक व्यक्ति के लिए सिर्फ रु 50 / – का भुगतान करना होता है, लेकिन यदि आप मंदिर के अंदर की जगह घूमने और जानकारियों के लिए गाइड करते है तो 150 to 250 तक फीस देनी होती है। मुख्य मंदिर में जाने के लिए बहुत बड़ी कतार होती है। लेकिन अगर आप कतार में नहीं खड़े होना चाहते हैं, तो 200-300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होता है ताकि आप जल्दी से दर्शन कर सकें।

  • स्पटिक लिंग दर्शन : Rs.50
  • 22 कुएँ की स्नान : Rs.25
  • अभिषेक : Rs.1500

रामेश्वरम् मंदिर दर्शन प्रक्रिया – Rameshwaram Temple Darshan Procedure

  • अग्नि तीर्थ में पवित्र स्नान।
  • 22 कुओं पर अगला स्नान, जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 25 रुपये है।
  • प्रति व्यक्ति त्वरित स्नान के लिए गाइड शुल्क रु .100 है।
  • स्नान के बाद व्यक्ति को कपड़े बदलने होते है।
  • गीले कपड़ों के साथ मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
  • दर्शन में आमतौर पर 45 मिनट – 60 मिनट लगते हैं।

रामेश्वरम मंदिर पूजा – Rameshwaram Temple Pooja

  • सोमवारा पूजा (प्रत्येक सोमवार)
  • दक्षिणा मूरति पूजा (प्रत्येक गुरुवार)
  • तीसरे कॉरिडोर के अंदरअंबाला जुलूस (प्रत्येक शुक्रवार)
  • नवग्रह पूजा (प्रत्येक शनिवार)

रामेश्वरम मंदिर पूजा विवरण – Rameshwaram Temple Pooja Details

अर्चवम (मांगों पर विशेष कार्यक्रम)
श्रद्धालु मंदिर देवस्थानम को कुछ राशि देकर अपनी इच्छा अनुसार निम्नलिखित आयोजन करा सकते हैं।

  • वेल्ली रथ उरचवम (रामनाथस्वामी – पार्वतीर्थिनी सिल्वर कार जुलूस) – 10,000 रु।
  • पंच मूर्ति उर्वचम (पांच दिव्य मूर्तियों का जुलूस) – 12,000 रु।
  • थंगा पल्लक्कु उरच्वम (स्वर्ण मंदिर के अंदर कार का जुलूस) – 3000 रु।

जो भक्त विशेष जुलूस, सजावट और पूजा की व्यवस्था करने के इच्छुक हैं, उन्हें मंदिर देवस्थानम से पूर्व अनुमति लेनी होती है।

रामेश्वरम मंदिर पूजा समय – Rameshwaram Temple Pooja Timings

Pooja Name Timing
Palliyarai Dheepa aradhana 5.00 AM
Spatika Linga Pooja 5.10 AM
Thiruvanathal Pooja 6.00 AM
Vila pooja 7.00 AM
Kaala santhi pooja 10.00 AM
Uchi Kala Pooja 12.00 PM
Arthajama Pooja 8.30 AM
Palliyarai Pooja 8.45 AM

रामेश्वरम मंदिर के नियम – Rameshwaram Temple Rules

  • दर्शन ड्रेस कोड: कोई भी सभ्य पोशाक।
  • आपको गीले कपड़े से मुख्य मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
  • आपको बनियान और शर्ट पहननी चाहिए या आप सूती पैंट और शर्ट जैसे फॉर्मल पहन सकते हैं।
    आपको अपने फोन को अपने साथ नहीं रखना चाहिए। मंदिर के बाहर कुछ दुकानें हैं जो आपके फोन को सुरक्षित रूप से रखने के लिए हैं। आप “दर्शन” के बाद वापस ले सकते हैं।

रामेश्वरम में घूमने के स्थान – Places To visit In Rameshwaram

  • Ramanathaswamy Temple
  • Kothandaramaswamy Temple
  • The Five Faced Hanuman Temple
  • Lakshmana Tirtham
  • Villoondi Tirtham
  • Agni Theertham
  • Ariyaman Beach
  • Dhanuskodi Temple and Beach
  • Adam’s Bridge
  • Water Bird Sanctuary
  • Annai Indira Gandhi Road Bridge
  • Glass boat ride at Pamban Bridge
  • Gandhamadhana Parvatham
  • Jatayu Tirtham
  • Jada Tirtham
  • Abdul Kalam House
  • Burial Place Of Abdul Kalam
  • Sea World Aquarium

यह भी जरूर पढ़े –

रामेश्वरम मंदिर के 22 कुंए – Rameshwaram Wells

मंदिर के अंदर मीठे जल के 24कुंए हैं। इन जल कुंडों का निर्माण भगवान राम ने अपने बाण से किया ।आज 2 जल कुंड तो सुख गये हैं किन्तु बाकी भी सुरक्षित हैं। इनके जल से व्यक्ति के जन्मों-जन्मों के पाप खत्म हो जाते हैं।

रामेश्वरम पुल / पम्बन पुल – Rameshwaram bridge / Pamban bridge

  • पम्बन पुल: भारत का पहला समुद्री पुल है।
  • पम्बन पुल, रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है।
  • रेल पुल का निर्माण 1911 से शुरू हुआ और इसे 24 फरवरी, 1914 को चालू किया गया।
  • नौका आवागमन के लिए यह पुल खुलता भी है।
  • माल यातायात चलाने के लिए 2009 में पुल को और मजबूत किया गया।
  • भारतीय रेलवे पुल को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में लाने की कोशिश कर रहा है।
  • यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है क्योंकि लोग आश्चर्य करते हैं जब पुल के दो पत्ते जहाजों को गुजरने के लिए खुलते हैं।

रामेश्वरम कैसे पहुँचें – How To Reach Rameshwaram

रामेश्वरम रेल मार्ग से  – Rameshwaram By Train

आप देश के अन्य प्रमुख शहरों से रामेश्वरम के लिए आसानी से नियमित ट्रेन प्राप्त कर सकते हैं।

रामेश्वरम से निकटतम हवाई अड्डा – Nearest Airport To Rameshwaram

निकटतम हवाई अड्डा मदुरै में है जो रामेश्वरम से 174 किमी दूर है। मदुरै इंडियन एयरलाइंस द्वारा चेन्नई, तिरुचि, बैंगलोर और मुंबई से जुडी हुई है। Railway Station : Rameswaram

रामेश्वरम सड़क मार्ग से  – Rameshwaram By Road

देश के अन्य प्रमुख शहरों से रामेश्वरम के लिए नियमित बसें उपलब्ध हैं। Bus Station : Rameswaram

रामेश्वरम जाने के लिए सबसे अच्छा समय है – Best Time To Visit Rameshwaram

July to August & October to March

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00