सबसे पहले एक बात जान लें कि निम्न परिस्थितियों में बिना जन्म कुण्डली विश्लेषण के ये रत्न पहनना घातक हो सकता है।
विवाह हेतु पुखराज या डॉयमंड।व्यवसाय में सफलता हेतु पन्ना।भूमि प्राप्ति या भूमि के कार्य में सफलता हेतु मूंगा। आय वृद्धि हेतु एकादशेश का रत्न।शत्रु विजय हेतु षष्टेश का रत्न।विदेश यात्रा हेतु द्वादशेष का रत्न।दशानाथ या अंतरदशानाथ का रत्न।नाम राशि या चंद्र राशि का रत्न राहु केतु शनि के रत्न आदि बिना जन्म कुण्डली विश्लेशण के पहनना नुकसान दायक ही नहीं अपितु घातक भी सिद्ध हो सकता है।
कौनसा रत्न किस लिये और कब पहनना है इससे अधिक जरूरी है कि कौनसा रत्न कब और क्यों नही पहनना।
आइये इस को थोड़ा समझते है ।
भारतीय ज्योतिष शास्त्र में केंद्र ओर त्रिकोण के अधिपति ग्रहों को शुभ ग्रह माना गया है। जिसमे भी त्रिकोणेश (1, 5, 9) को केंद्रश (1, 4, 7, 10) की अपेक्षा अधिक शुभ माना गया है
सूर्य और चंद्रमा के अतिरिक्त सभी ग्रहों को दो राशियों का आधिपत्य प्राप्त है। यदि कोई ग्रह क्रेंद और त्रिकोण के एकसाथ अधिपति है तो हम उस ग्रह का रत्न धारण कर सकते।
जैसे कर्क और सिंह लग्न में मंगल या वृष और तुला लग्न में शनि या मकर और कुम्भ लग्न में शुक्र।
भारतीय ज्योतिषशास्त्र में लग्नेश को किसी भी कुण्डली में सबसे माहत्त्वपूर्ण ग्रह माना गया है। क्यों की लग्नेश केन्द्रेश और त्रिकोणेश दोनों है। अतः लग्नेश सदा शुभ अतः कभी भी लग्नेश का रत्न धारण किया जा सकता है।
3, 6, 8, 12, के स्वामी ग्रहों के रत्न कभी भी धारण नहीं करने चाहिए क्योकि इन भावों के परिणाम हमेशा ही अशुभ होते है ।
अब यदि 2, 3, 6, 8, 12, के अधिपति केंद्र या त्रिकोण के भी अधिपति हो तो
यदि केंद्र के अधिपति 2, 3, 6, 8, 12, के अधिपति हों तो भी भी उसका रत्न धारण नहीं करना चाहिए ।
क्यों कि सूत्र है केन्द्राधिपति दोष के कारण शुभ ग्रह अपनी शुभता और अशुभ ग्रह अपनी अशुभता छोड़ देते है ।लेकिन दूसरी राशि जो कि 2, 3, 6, 8, 12, भावो में है उनके परिणाम स्थिर रहते है
यदि त्रिकोण के अधिपति 2 और 12 भावों के भी स्वामी है तो हम रत्न धारण कर सकते है।
क्योकि 2 और 12 भावों के स्वामी ग्रह अपना फल अपनी दूसरी राशि पर स्थगित कर देते हैं और अपनी दूसरी राशि त्रिकोण में स्थित के आधार पर परिणाम देते है।
लेकिन यदि त्रिकोण के स्वामी 3, 6, 8, भावों के भी अधिपति हों तो किन्ही विशेष परिस्तिथियों में ही रत्न धारण करना चाहिए।
क्यों की कोई भी ग्रह दो राशियों का स्वामी है तो दोनों के परिणाम एक साथ देता है। रत्न हमेशा शुभ भावों की दशा अंतरदशा के समय पहनने पर विशेष लाभ देते है
विशेष शनि राहु केतु के रत्न किन्हीं विशेष परिस्थितियों में ही पहने जा सकते है।अतः इनके रत्न बिना पूर्ण जनकारी के न पहने।
रत्न हमेशा गहन कुण्डली विश्लेशण के पश्चात् यदि आवश्यकता हो तभी धारण करें। क्यों की रत्नों के प्रभाव शीघ्र और तीव्र होते है। रत्न धारण करने से पूर्व भली भांति अपनी कुण्डली का विश्लेषण किसी अनुभवी और श्रेष्ठ ज्योतिषी से अवश्य कराये। रत्न का चयन ग्रहों का षडबल सोलह वर्ग कुंडलियो में ग्रह की स्थिति रत्न के शुभ और अशुभ प्रभाव क्या और किस क्षेत्र में होंगे सभी कुछ गहनता से जांचकर ही रत्न धारण करें।
गलत रत्न का चुनाव आपके ही नहीं आपके परिवार के सदस्यों के लिये भी घातक हो सकता है क्यों कि हमारी जन्म पत्रिका के शुभ अशुभ प्रभाव हमारे परिवार के सदस्यों पर भी होते हैं।
कुछ आसान आवश्यक तथा सही समय पर किये गए सही उपाय कुछ जन्म पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है।
सावधान रहे – रत्न और रुद्राक्ष कभी भी लैब सर्टिफिकेट के साथ ही खरीदना चाहिए। आज मार्केट में कई लोग नकली रत्न और रुद्राक्ष बेच रहे है, इन लोगो से सावधान रहे। रत्न और रुद्राक्ष कभी भी प्रतिष्ठित जगह से ही ख़रीदे। 100% नेचुरल – लैब सर्टिफाइड रत्न और रुद्राक्ष ख़रीदे, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें, नवग्रह के रत्न, रुद्राक्ष, रत्न की जानकारी और कई अन्य जानकारी के लिए। आप हमसे Facebook और Instagram पर भी जुड़ सकते है
नवग्रह के नग, नेचरल रुद्राक्ष की जानकारी के लिए आप हमारी साइट Your Astrology Guru पर जा सकते हैं। सभी प्रकार के नवग्रह के नग – हिरा, माणिक, पन्ना, पुखराज, नीलम, मोती, लहसुनिया, गोमेद मिलते है। 1 से 14 मुखी नेचरल रुद्राक्ष मिलते है। सभी प्रकार के नवग्रह के नग और रुद्राक्ष बाजार से आधी दरों पर उपलब्ध है। सभी प्रकार के रत्न और रुद्राक्ष सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाते हैं। रत्न और रुद्राक्ष की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।