Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

श्री यन्त्र का रहस्य – महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का अचूक यन्त्र

Uncategorized

श्री यन्त्र का रहस्य – Shri Yantra Mantra & Benefits

हमारा भारत वर्ष आध्यात्मिकता का केंद्र है जो पूरे विश्व में प्रख्यात है। इसी प्रकार इस ख्याति को बांये रखने के लिए यहाँ हर एक व्यक्ति अपने ईष्ट देव को हमेशा प्रसन्न रखता है। तथा उस पर अपनी श्रद्धा बनाये रखने में रत रहता है। इसी प्रकार हम यहाँ पर shri yantra के बारे में बताने जा रहे हैं। जो माँ लक्ष्मी जी का एक आधार तथा मनुष्य को इस भूलोक में सभी प्रकार की सुख और समृद्धि प्रदान करती है। और मनुष्यों को ऐश्वर्य देती हैं तथा दरिद्रता को जीवन से दूर करती हैं


श्री यन्त्र का अर्थ – What is the meaning of a Yantra?

शास्त्रों के अनुसार यह स्पष्ट रूप से विदित है की sri yantra माँ भगवती त्रिपुर सुंदरी जी का यंत्र है। यंत्रों में इसे यंत्रराज के नाम से भी जाना जाता है। यह सर्व विदित है की श्रीयंत्र में माँ देवी लक्ष्मीजी का वास होता है।


श्री यन्त्र कैसे कार्य करता है – How does the Shri Yantra function?

श्री यन्त्र संपूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति तथा विकास का प्रतीक माना जाता है। और इसी के साथ यह मानव शरीर का भी धोतक है। Shri Yantra बहुत ही प्राचीन तथा शुभता का कारक माना जाता है। श्री यन्त्र की अधिष्टात्री देवी स्वयं माँ श्रीविद्या अर्थात माँ त्रिपुर सुन्दरी हैं उन्हीं के रूप में इस यन्त्र पूजा जाता है।

यह भी जरूर पढ़े –

श्री यन्त्र घर में कैसे रखे – How to keep shree yantra at home?

यंत्र शास्त्र के अनुसार श्री यंत्र लक्ष्मी जी को आकर्षित करने वाला प्रभावी श्री यंत्र के माध्यम से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। और आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाती है। (sri yantra benefits) शास्त्र में हर कार्य के लिए यंत्रों का निर्माण किया गया है। जिसमें फाइनेंसियल प्रॉब्लम को दूर करने के लिए shree yantra निर्माण किया गया है।

क्या श्री यन्त्र वाकई चमत्कारी है – Benefits of shri yantra

शास्त्रों के अनुसार श्री यंत्र का निर्माण सिद्ध मुहूर्त में ही किया जाता है। जैसे की गुरुपुष्य योग, रविपुष्य योग, नवरात्रि धन-त्रयोदशी, दीपावली, शिवरात्रि, अक्षय तृतीया आदि शुभ तिथियां हैं। Shri Yantra निर्माण और स्थापन के लिए। और इन्हीं शुभ अवसरों पर श्री यंत्र की पूजा का विधान भी है।

श्री यन्त्र पूजा विधि – Shree yantra pooja vidhi

श्री यन्त्र को किसी योग्य व्यक्ति के द्वारा ही सिद्ध कराना अच्छा रहता है। इसे सिद्ध करने के बाद आप, आपके घर में यानी की पूजा घर में स्थापित कर ले। आप यन्त्र को कसी भी अन्य स्थानों में जैसे कि दुकान में, ऑफिस में आप रख सकते हैं। नित्य इन मंत्रों से श्री यंत्र की पूजा करनी चाहिए। श्री यंत्र की जितनी पूजा होती है, उतना ही उसका बल मिलता है। और उसकी शक्ति बढ़ती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है की आप इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा सफेद कमल अथवा सफेद गुलाब या पीले गुलाब से करें।


श्री यन्त्र में कितने त्रिभुज होते है – Triangles in The Shri Yantra?

इसके अलावा बहुत सारे यंत्र होते हैं जैसे कि कुबेर यंत्र होता है, व्यापार यंत्र होता ।है लेकिन Shri Yantra को सबसे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त इसलिए हुआ है क्योंकि वह यंत्र का राजा है। (sree chakra) पहले उसकी रचना समझनी बहुत ही आवश्यक है। श्री यंत्र की रचना पांच त्रिकोण के नीचे के भाग के ऊपर चार त्रिकोण के संयोजन से जिसमें 43 त्रिकोण द्वारा होती है।

यन्त्र का क्या मतलब होता है – What is the meaning of a Yantra?

इन त्रिकोणों को दो कमल घेरे हुए होते हैं। पहला कमल अष्टदल का होता है। और दूसरा बाहरी कमल अष्टदल का षोडशदल होता है। यंत्र को हमें कोई अच्छा सा दिन देखकर शुक्लपक्ष शुक्रवार के दिन श्री यंत्र को गंगाजल से धो ले।

श्री यन्त्र का उपयोग कहा होता है – What is the Sri Yantra used for?

आप Shri Yantra को अपने मंदिर में स्थापित करें। माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए आपको रखना है। श्री यन्त्र मंत्र का जाप करते हुए यह कम से कम 21 माला आपको करनी है। जो कि 5 दिन तक करनी है। उसके बाद ही यंत्र सिद्ध हो जाता है।

यह भी जरूर पढ़े –

श्री यन्त्र मंत्र – Sri Yantra Mantra

श्री यन्त्र को मोहित करने वाला तीनों लोकों का मोहन यन्त्र भी कहते है। और यह यन्त्र सर्व रक्षाकरसर्वव्याधिनिवारक सर्वकष्टनाशक होने के साथ साथ सर्वसिद्धिप्रद सर्वसौभाग्यदायक भी माना जाता है।

श्री महालक्ष्म्यै नमः श्री ह्रीं क्लीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः 

श्री यन्त्र मंत्र कैसे स्थापित करे – Why do we established Shri Yantra at home & office?

श्री यन्त्र को घर में ऑफिस में या किसी भी ऐसी जगह जहाँ से आपको धन की प्राप्ति होती है उस जगह पर स्थापित किया जाता है। Shri Yantra बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली, माँ ललितादेवी का पूजा चक्र है।

कौनसा यन्त्र सर्वोत्तम है – Which yantra is best?

श्री यंत्र समस्त यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ होता है। तथा यह शुभ और लाभ को आपके जीवन में लाता है। श्री यन्त्र में साक्षात माँ लाक्ष्मी जी का वास होता है। श्री यन्त्र के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याएँ तुरंत मिट जाती हैं।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00