Table of Contents
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स- Tera Mera Rishta Aisa Shyam Bhajan Lyrics
यहाँ तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स- Tera Mera Rishta Aisa Shyam Bhajan Lyrics दिया गया है
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे ||
तू मुझको जाने,
फिर क्यों ना माने,
देख रहा है दूर से मुझको,
पास क्यों तू ना आये,
दर्द सहा ना जाये,
ठाकुर मेरे जान ले इतना,
साथ ना ऐसे छुटे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रीश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे ||
भजन लिरिक्स : साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
आस जागते हो,
पास ना आते हो,
काश तू आये,
दिल से लगाये,
बाहो में मुझको ले ले,
मन घबराये अकेले,
ओं सांवरिया समझ ना आये,
क्यों तुम हो मुझसे रूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे ||
मन अब हारा है,
तुझको पुकारा है,
देर ना हो अब,
जल्दी करना,
मैं हूँ तेरे भरोसे,
आया मै सब कुछ खोके,
इस दुनिया को,
फिर से दिखा दो,
तुम तो हो श्याम अनूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे ||
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे ||
यहाँ तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स- Tera Mera Rishta Aisa Bhajan Lyrics Video दिया गया है
Albume Name: Aashrit
Song Name: Tera Mera Rishta Aisa Tode Se Na Tute
Singer Name: Sanjay Mittal