ज्योतिषहिंदीडॉटइन के नियमित पाठकों को ह्रदय से नमन । मासिक फलादेश की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम जानने का प्रयास करेंगे की वृष राशि वालों के लिए फरवरी माह कैसा जाने वाला है । आपके स्नेह व् प्रेम के लिए आभारी हैं…
Table of Contents
वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी माह का फलादेश Prediction of Taurus rashi jataka for February month :
राहु Rahu :
राहु कर्क राशि में तीसरे भाव में स्थित हैं । यहाँ स्थित राहु कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ हो गए है । यदि आप ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ के लोग आपसे भिन्न हैं । अलग सम्प्रदाय या धर्म के लोग है तो आपके लिए समय सर्वोत्तम है । आपका वीज़ा लग सकता है । राहु आपके भाग्य को बढ़ाने का काम कर रहे हैं । अचानक कोई लाभ हो सकता है । रिश्वत लेने वाले, गलत तरीके से पैसा कमाने वालों या जो पैसे के लिए अपना इमां बेचने को भी तैयार रहते हैं उनके लिए भी समय अच्छा है, लाभ की संभावना प्रबल है ।
गुरु Jupiter :
गुरु वृश्चिक राशि में सप्तम भाव में स्थित हैं । आपकी पत्नी या पार्टनर या मित्रों अथवा इन सब से लाभ होगा । इनसे सम्बन्ध खराब न करें वार्ना लाभ से वंचित होना पड़ेगा । ये सभी आपको लाभ पहुँचाने की स्थिति में हैं । किसी का ह्रदय न दुखाएं । यदि आपकी दूसरी संतान की परीक्षा चल रही है तो समय उसके लिए भी बेहतर है ।
Also Read: वृष लग्न कुंडली (Vrish Lagna )- जानकारी, विशेषताएँ, शुभ -अशुभ ग्रह
शनि Saturn :
शनि अष्टम भाव में शनि राशि में विराजमान हैं । कष्ट दूर होगा । उम्र बढ़ गयी है । नसों से सम्बंधित रोग से सावधान रहने की आवश्यकता है । ऐसा कोई रोग जो दीर्घकालिक हो और नर्व्स से सम्बंधित हो लग सकता है । पुराने कष्टों से निजात मिलेगी । आपके पैसे कम हो रहे हैं । लिक्विड मनी अत्यधिक खर्च हो रही है ।
शुक्र Venus :
शुक्र अष्टम भाव में स्थित हैं, शुभ हैं । धन और कम्फर्ट प्रदान कर रहे हैं । रोगों से छुटकारा होगा । महिलाओं से लाभ प्राप्त होगा । किसी महिला अधिकारी से लाभ होगा ।
सूर्य और केतु Sun and Ketu :
सूर्य नवम भावस्थ हैं । साथ में केतु भी हैं । अपने पिता या गुरुजनों का अनादर न करें । इनका आशीर्वाद प्राप्त करें, इनके साथ थोड़ा अच्छा समय बिताएं । यदि स्थिति परिस्थितिवश वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो संभल जाएँ । किसी भी सूरत में पिता को, गुरुजनों को या बुजुर्गों को अपमानित न करें ।
बुद्ध Mercury :
बुद्ध मकर राशि में नवम भाव में स्थित हैं । यही बुद्ध फरवरी माह में ही कुम्भ में प्रवेश कर रहे हैं । धन व् संतान के लिहाज से समय अच्छा ही रहेगा । जुबां का प्रयोग करते समय बुद्धि का इस्तेमाल करें । अग्रेस्सिवेली वार्तालाप की आवश्यकता न ही पड़े तो बेहतर है ।
मंगल Mars :
मंगल मीन राशि में ग्यारहवें भाव में स्थित हैं । मान, सम्मान में वृद्धि होगी । जल से सम्बंधित व्यापार से लाभ की सम्भावना प्रबल है । भूमि व् जल दोनों से एकसाथ संबंधित कार्य व्यापार में लाभ की सम्भावना उत्तम है ।
कुल मिलाकर धन व् लाभ, मान, प्रतिष्ठा के किये समय बेहतर है । संतान पक्ष भी सुदृढ़ है । केवल नवम भाव सम्बन्धी समस्या मुखर होकर सामने आ रही है । एक बार पुनः याद करवा दूँ पिता व् बुजुर्गों के या गुरुजनों के अपमान से बचें । यदि संभव हो तो इनका आशीर्वाद प्राप्त करें । यदि संभव हो तो इनका आशीर्वाद प्राप्त करें । आपके सुझाव व् सहयोग के लिए आभारी हैं । अपना स्नेह बनाये रखियेगा । आप सभी का मंगल हो । ॐ नमः शिवाय …