Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

व्यवसाय में वृद्धि के लिए जबरदस्त ज्योतिष उपाय

Uncategorized

व्यवसाय में वृद्धि के लिए जबरदस्त ज्योतिष उपाय

आज Business में growth के कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में जानेंगे, उम्मीद है आप जरूर इन उपायों को जानकर और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल में लाकर अपना Business सफल बनायेंगे। आपको या आपके किसी परिचित या फिर किसी relative को उनकी अपनी shop या firm या कोई भी business में यदि आशाजनक लाभ नही मिल रहा है, अथवा कार्य तो ठीक चल रहा है लेकिन बिना कारण के धन का दुरूपयोग हो जाता है या हानि का सामना करना पडता है तो हमारे महापुरुषों ने और हिन्दू एस्ट्रोलॉजी में बहुत से उपाय सुझाए गए हैं, सबसे पहले समस्या को ज्योतिष द्वारा समाधान करें और यदि फिर भी सफलता नहीं मिल रही है हमारे द्वारा सुझाये गए उपायों को श्रद्धा और विश्वास से करें तो उम्मीद है आशातीत लाभ प्राप्त होगा|

अपनी income बढ़ाने के लिए प्रत्येक मनुष्य बहुत कोशिश करता है, अधिक लाभ प्राप्त करना और अपने business को continuous grow करना ही उसका प्रमुख उद्देश्य रहता है. अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इसके लिए ही मनुष्य business करता है और लाभ प्राप्त करने के लिए व्यापारी उपाय भी करते है आज कुछ उपाय जो कि सदियों से हमारे मध्य प्रचलित है उन्हें आपके सामने हम रख रहे हैं –

सबसे पहले जब दूकान या व्यापार आरम्भ किया जाता है तो एक चांदी की कटोरी में धनियां (coriander seeds) रखकर उसमें चांदी के ही  लक्ष्मी  जी  और लॉर्ड गणेशा को स्थापित करते है. तथा इसे दूकान या office में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके रखा जाता है. प्रतिदिन दूकान अथवा ऑफिस खोलते समय पांच अगरबत्तियां जलाने से व्यापार का लाभ बढने लगता है.

यह भी जरूर पढ़े : कारोबार में वृद्धि के लिए लाल किताब :

यदि दूकान आदि व्यवसाय क्षेत्र में ग्राहक नहीं आ रहे है तो आप मिटटी के चार बर्तन लेकर एक में जौ यानि barley, दूसरे में काले तिल यानि black sesame, तीसरे में साबुत हरे मूंग यानी green mung beans और चौथे में पीली सरसों यानी yellow mustard भर कर रख दें. ये चारों बर्तन साल भर के लिए रखे जाते है फिर एक साल बाद उन्हें चलते पानी में विसर्जन कर दिया जाता है, इस प्रकार करते रहने से ग्राहक आपकी दूकान के प्रति आकर्षित हो जायेंगे।

अपने business अथवा दूकान की वृद्धि के लिए एक लोहे के कील में, काले धागे में सात हरी अखंडित मिर्च और एक बेदाग़ नींबू प्रातः मंगलवार या शनिवार बांधा जाता है. ध्यान रहे यह हरी मिर्च और नींबू दुकानदार की पत्नी या बेटी के द्वारा ही बनाया जाये तो लाभदायक रहेगा, बना बनाया मिलने वाला नींबू और मिर्च कोई लाभ नहीं देता अथवा कुल पुरोहित भी बना सकता है।

अपनी shop या office में प्रतिष्ठित श्री यंत्रा और व्यापार वृद्धि यन्त्र तथा श्री कुबेर यन्त्र की शुभ मुहूर्त में विधिवत स्थापना करने से व्यापार में हानि नहीं होती है और लाभ की मात्रा में वृद्धि होने लगती है.

यह भी जरूर पढ़े : श्रीयंत्र : रातोरात कुबेरपति बनने का साधन:

अगर ऐसा लगे की कोई शत्रु आपकी दूकान या ऑफिस में तांत्रिक क्रिया करके आपको हानि पंहुचाने का प्रयास कर रहा है तो शनिवार प्रातः पांच पीपल के पत्ते और आठ पान के साबुत डंडीदार पत्ते लेकर लाल धागे में पिरोकर दूकान में पूर्व की तरफ बाँध दें और ऐसा अगर आप हर शनिवार करें तो तांत्रिक क्रिया बेअसर हो जायेगी तथा आपका लाभ बढ़ जाएगा

यह भी जरूर पढ़े : उपयोगी टोटके और जानकारी

शम्मी वृक्ष की लकड़ी को पान के पत्ते में लपेटकर पैसे के गल्ले में रखने से भी तांत्रिक क्रिया बेअसर हो जाती है

आयात – निर्यात (Import-Export) तथा दूसरे नगरों से सम्बंधित व्यापारियों को एक दक्षिणावर्ती शंख हमेशा लाल रंग की थैली में बांधकर श्री लक्ष्मी जी की प्रतिमा के पास दूकान अथवा ऑफिस में रखनी चाहिए

यदि कोई आपके व्यवसाय का धन वापस नहीं दे रहा है अथवा आपके ऊपर bank आदि का loan अधिक होने के कारण interest बढ़ रहा है तो आप गाय के खुर (पैर) की मिटटी, किसी भी मंदिर के द्वार की मिटटी, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वार की मिटटी और अस्तबल अर्थात घुड़साल की मिटटी एक ताम्बे के लोटे में भरकर दूकान में रखे उस मिटटी में सात अगरबत्ती गिनकर प्रतिदिन लगाएं और घर जाते समय पांच अगरबत्ती गिनकर लगाएं तो ऐसा प्रतिदिन करने से व्यवसाय में वृद्धि होगी और क़र्ज़ उतरने लगेगा

दोस्तों, यदि स्थिति बहुत ही चिंताजनक है अर्थात व्यवसाय बिलकुल ही ठप्प सा हो गया है तो प्रतिदिन घर से निकलते समय निम्न उपाय जरूर से करें –

रविवार को पान खाकर दूकान या ऑफिस खोलना चाहिए यदि आप पान नहीं खाते है तो एक पान का पत्ता साथ में ले जाना चहिये शाम को उसे किसी मंदिर में अर्पण कर दें

सोमवार को घर से निकलते समय दर्पण (mirror) अवश्य देख कर निकले

मंगलवार को गुड़ खा कर घर से निकलना चाहिए

बुधवार को धनिया चबाते हुए जाना चाहियें

वृहस्पतिवार को जीरा खाकर घर से निकलना चाहिए

शुक्रवार को दही खाकर दूकान खोलनी चाहिए

शनिवार को अदरक खाकर घर से निकलना शुभ होता है

दूकान या ऑफिस में हमेशा दाहिने पैर से ही प्रवेश करें और घर आते समय बांये पैर से ही दूकान से चलना चाहिए

मित्रों, इस सब बातों का ध्यान श्रद्धा व् विश्वास से करेंगे तो निश्चित ही माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर होगी तथा आपका व्यवसाय उन्नति के मार्ग में चलेगा सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00