Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

Aquarius 2025 Prediction | कुंभ 2025

Astrology, Carrier, Dhan, Education, Family, Health

वर्ष (Aquarius 2025) की शुरुआत में शनि कुम्भ राशि के पंचम भाव में तथा  राहु मीन राशि के छठे भाव में होगा। इसके बाद  29 मार्च को शनि मीन राशि में छठे भाव में गोचर करेगा। 

30 मई को राहु पंचम भाव में कुम्भ राशि में गोचर करेगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति वृष राशि में आठवें भाव में होगा। 

14 मई को यह नौवें भाव में मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  उसके बाद यह दसवें भाव में कर्क राशि में तीव्र गति से प्रवेश करेगा तत्पश्चात फिर से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। 

आपको ग्रहों की स्थिति एवं समय के अनुसार अपनी दैनिक जीवन चर्या का पालन करना उचित रहेगा, तभी निर्विघ्न रूप से आप समय एवं हालत को अपने अनुकूल बना पाएंगे। 

Aquarius Education in 2025 | शिक्षा

कुम्भ राशि के छात्रों के लिए  प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए वर्ष की शुरुआत बहुत शुभ नहीं रहेगी। इस वर्ष आपको मनोवांछित सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ेगा। 

aquarius-2025-education

वर्ष के उत्तरार्ध में शिक्षा में आपके लिए सफलता की संभावना बढ़ जाएगी। इस साल आपके लिए रोजगार के अवसर बहुत ही औसत हैं। 

किन्तु उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे,यदि आप कड़े परिश्रम के सिद्धांत का पालन करे तो आपको लाभ मिलना तय है। 

घर में शिक्षा सम्बंधित अनुकूलता के लिए Study Table Vastu पर जाये।

Aquarius 2025 Career, Job | कुंभ 2025 में करियर, नौकरी

वर्ष 2025  कुंभ राशि वालों  के लिए नौकरी एवं व्यापार के क्षेत्र में औसत परिणाम लेकर आएगा। इस वर्ष आपको अपने कार्यों को संपन्न करने में बहुत सारी  कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

aquarius-2025-job-career

अपने व्यापार एवं नौकरी में आपको आलस्य से बचना होगा तथा समझदारी से काम लेना होगा। इस दौरान साझेदारी का उद्यम फल-फूल नहीं सकता इसलिए इससे बचना ही आपके लिए अच्छा रहेगा 

जो लोग अपनी नौकरी छोड़कर व्यापार करने का सोच रहे है,उनको अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा,अभी  नौकरी ही एक बेहतर विकल्प रहेगा ।

मई के बाद आय के स्रोतों को मजबूत करने के लिए समय अवधि शुभ बन रही है। जब आपका समय अच्छा होगा तब आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

आपको अपने छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपको नुकसान पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

Money | धन, संपत्ति  

आर्थिक रूप से वर्ष की शुरुआत में व्यवसाय में उतार-चढ़ाव के कारण आपके लिए यह एक उत्कृष्ट वर्ष सिद्ध नहीं होगा। 

aquarius-2025-money

कुछ अचानक खर्च आपके बजट का हिसाब-किताब खराब कर देंगे इसलिए आपको किसी भी प्रकार का जोखिम न लेते हुए हर काम करना ही बेहतर रहेगा। 

इस साल कुंभ राशि के जातकों को जहाँ तक हो सके क़र्ज़ लेने या देने से बचना ही बेहतर रहेगा ,अन्यथा आपको नुकसान होने की सम्भावना अधिक है। 

14 मई के बाद धन की आमद में सुधार होगा जिसके परिणामस्वरूप आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। आप परिवार में शुभ समारोहों पर खर्च करेंगे।

सही मायनों में यह साल आपके लिए मिश्रित प्रति फलों से भरा होने वाला है,इसलिए हर कदम पर सावधानी बरतने में ही आपकी भलाई है। 

अधिक धन प्राप्ति उपाय के उपक्रमों को जानने के लिये धन प्राप्ति उपाय (How To Become Rich) अवश्य पढ़े।

Love and Romance in 2025 | प्रेम एवं प्रणय सम्बन्ध 

इस वर्ष आप अपने प्रेम जीवन में ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। विशेष रूप से बसंत का आगमन आपको प्रेम (Prem) से सराबोर करने में अहम भूमिका निभाएगा। 

इस समय में आप अपनी प्रेम भावनाओं को खुलकर जीने एवं व्यक्त करने में विश्वास करोगे जो आपकी आंतरिक ऊर्जा को बढ़ा देगा। 

मई का महीना आपको थोड़ा विचलित करेगा क्योंकि संबंधों में थोड़ा खिचाव आपको परेशां कर देगा। आपको लगेगा कि आप अपने रिश्तों में संतुलन नहीं बना पा रहे हैं। 

अविवाहित लोगों को नए रिश्तों को निर्धारित करने के लिए सही निर्णय लेने की अत्यंत आवश्यकता होगी। विवाहित लोगों के जीवन की गाड़ी पटरी पर चलेगी। 

विवाह योग, कब, कहा और कैसे आदि प्रश्नो से सम्बंधित समाधान के लिये Marriage लेख पढ़े और अपनी जिज्ञासा को विराम दे।

प्रेम विवाह के योग एवं प्रेम विवाह की सफलता के विषय में जानने के लिये Love Marriage पर जाये। अपने और प्रेमी से विवाह सम्बंधित शंकाओ के बारे में जाने। 

Family and social Life | परिवार एवं सामाजिक जीवन

आपके पारिवारिक जीवन के लिए यह वर्ष मिले-जुले परिणाम देने वाला साबित होगा। आप अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण परिवार के सदस्यों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। 

इसी के साथ आपके ही परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद की संभावना पूरी तरह बनती नज़र आ रही है। इसलिए आपको इस विषय में इस साल ध्यान रखने की आवश्यकता है।  

साल के मध्य आते-आते बृहस्पति का गोचर न केवल आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति में बल्कि पारिवारिक माहौल की बहाली में भी बेहतरी का वादा करता दिख रहा है।

कुंभ राशि वालों को साल 2025 में जब समय ख़राब हो तब अधिक ध्यान रखना होगा जीवन के हर क्षेत्र में विशेष रूप से घर के सदस्यों पर। 

Children | संतान

साल का पहला भाग आपके लिए संतान पक्ष की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा। इस समयकाल में उनका स्वास्थ्य एवं  शिक्षा प्रभावित हो सकती है। 

लेकिन 14 मई के बाद बृहस्पति का गोचर गर्भधारण करने एवं  बच्चे के जन्म के लिए बेहतर समय बनाता दिख रहा है। 

इस दौरान आपके विवाह योग्य उम्र के बच्चों की शादी की सम्भावना भी अत्यंत बलवान दिखाई दे रही है। आपका उनके विवाह को लेकर चिंता समाप्त होगी। 

संक्षेप में यह समय संतान की उन्नति, शिक्षा, सुख एवं  विवाह के लिए शुभ है।अतः इस दौरान आप अपने बच्चों की तरफ से निश्चिंत हो पाएंगे। 

संतान सम्बन्धी विषयो और समस्याओ के लिये स्वर योग से मनचाही संतान प्राप्त करना पढ़े।

Health | स्वास्थ 

साल की पहली छमाही में आप सांस फूलना, संक्रामक रोग एवं  पेट से संबंधित परेशानियों जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं। इसलिए इस समय किसी भी छोटी बात का ध्यान रखें। 

साल का उत्तरार्ध आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा। इस दौरान आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे तथा आपकी  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए साल का दूसरा भाग अनुकूल है। 

आप नियमित व्यायाम एवं अनुशासित तथा  पौष्टिक आहार चार्ट का पालन करके अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की कोशिश करें तो उत्तम होगा। 

Travel in 2025 | यात्रा

आपकी यात्राओं के लिए यह वर्ष अत्यधिक अनुकूल रहने वाला है। साल की शुरुआत में आपको विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। 

इस साल जो लोग अपने देश से बाहर निवास कर रहे हैं, उनको अपनी मातृभूमि की यात्रा करने की भी संभावना बनती दिख रही है।

इस वर्ष के मध्य भाग के बाद बृहस्पति के प्रभाव से आपकी तीर्थयात्रा और लंबी यात्राएं होंगी, जो आपकी मानसिक शांति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। 

Astrology Suggestions | ज्योतिषीय उपाय  

वर्ष की शुरुआत में इस बात की प्रबल संभावना है, कि आप घर पर यज्ञ, हवन, अनुष्ठान एवं अन्य धार्मिक समारोह का आयोजन करें ।

इस वर्ष के उत्तरार्ध में आप विशेष रूप से मंत्र जप में रुचि लेंगे। मंत्र के साथ ध्यान के प्रभावी तरीके सीखने के लिए आपको गुरु का आशीर्वाद भी मिलेगा।

  • प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें।
  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • दुर्गा कवच का जाप करें और नीले रंग की वस्तुओं का दान करें।
  • शनिवार के दिन किसी काम की काली वस्तु का दान किसी गरीब व्यक्ति को करें।
  • सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें और शनिवार के दिन दान करें।

नवरत्नों के चमत्कारिक प्रभाव को जानने के लिए नवरत्न (Navratna) पर जाये। यदि रंगो का हमारे जीवन और स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव को जानना चाहते है, तो कलर (Colour) पर क्लिक करे।

इस मानव शरीर पर पड़ने वाले ग्रहो के प्रभाव से उत्पन्न व्याधियों के रत्नो द्वारा उपचार के लिए Navagraha पढ़े।

यंत्र प्रयोग एवं यंत्रो द्वारा समस्या निवारण अथवा प्रयोजन सिद्धि जानने हेतु यंत्र का जादू (Yantra) पर जाये तथा विविध प्रयोजन हेतु विशिष्ट यंत्रो की भी जानकारी प्राप्त करे।

जीवन में आने वाली अप्रत्याशित समस्याओ तथा काल सर्प दोष के मध्य सम्बन्ध और उपाय के लिये kaal sarp dosh लिंक पर जाये।

लग्न, वर्षफल, राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Your Astrology Guru यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।

अब आप हिन्दी राशिफ़ल को Google Podcast पर भी सुन सकते है। सुनने के लिये Your Astrology Guru पर क्लिक करे और अपना मनचाही राशि चुने।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00