हम चाहे नौकरी करे अथवा व्यवसाय यदि कुछ ना भी करे तब भी अधिक धन प्राप्ति उपाय (How To Become Rich) के प्रयासों में लगे रहते है।
बहुधा अत्यधिक शारीरिक और मानसिक श्रम करने के पश्चात् भी पर्याप्त आय नहीं हो पाती है। कुछ परिस्थितियों में पर्याप्त आय होने पर भी आय से अधिक खर्च हो जाते है।
आइये कुछ साधारण तरीके एवं टोटके जानते है, जो आपको असाधारण परिणाम देंगे। फलस्वरूप आप स्वयं आपके जीवन में धन के आने और आपके घर में धन की स्थिरता का प्रमाण होंगे।
Table of Contents
How to become rich fast
उपरोक्त सन्दर्भ हेतु नीचे दिए गये उपाय प्रयोग में लाये।
Purse | पर्स का प्रयोग
हमारे पास धन को रखने का सर्व प्रथम स्थान है, पर्स। आइये जानते है कुछ ऐसे टोटके जिनका प्रयोग कर आप कभी अपना बटुआ खाली नहीं पायेंगे।
1 शुक्रवार के दिन मंदिर अथवा घर में माता लक्ष्मी के सम्मुख रखी हुयी रुई लेकर उस पर हल्का इत्र से भिगोकर अपने पर्स में रख ले।
2 दिवाली पर माता लक्ष्मी के चरणों में चांदी का छोटा सिक्का रखे। पूजा के पश्चात उसे अपनाने पर्स में हमेशा रखे।
3 शास्त्रों में अनाज और धन दोनों एक समान कहे गए हैं। अगर पर्स में चुटकी भर चावल हल्दी लगाकर रखे। यह अनचाहे खर्च को कम करता है।
4 कमल पुष्प पर विराजमान माता लक्ष्मी का फोटो सदैव अपने बटुए में रखे। यह आपके बटुये को कभी खाली नहीं होने देंगी।
5 बटुए को सदैव बायीं तरफ अथवा पतलून की बायीं जेब में रखे।
6 बटुए में नोटों और रसीदों को अलग अलग रखे। पर्स कभी भी कटा , फटा नही होना चाहिए। पर्स को कभी गीले हाथ से न छुए।
7 प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा) पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर रख दें। अगले जन्मदिवस पर किसी कन्या को दें। पुनः माता या पिता से तिलक करवा कर वर्ष हेतु रख लें।
8 अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से धन नष्ट नहीं होता।
Shiv Mantra | शिव मंत्र
प्रत्येक सोमवार के दिन मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर अर्पण करें तथा अभिमंत्रित रूद्राक्ष की माला से ‘ऊँ सोमेश्वराय नम:’ का 108 बार जप करें।
साथ ही प्रत्येक पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्र देव को अर्ध्य देकर व्यवसाय/ व्यापार में उन्नति की प्रार्थना करें, तुरन्त ही असर दिखाई देगा।
Stable Money | धन रोकना
यदि लाख कोशिशों के बावजूद भी घर में पैसा नहीं रूक रहा है, तो धन स्थिरता के लिए एक छोटा सा उपाय करें।
हर सोमवार या हर शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें। बाद में इस आटे को सम्पूर्ण आटे में मिला लें।
पीपल के पेड़ को जल चढ़ाये
घर में माँ लक्ष्मी जी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध व घी का मिश्रण कर लेंवे, अब इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इसको करने से घर में माँ लक्ष्मी जी का स्थाई वास होता है।
Clay Pot | मिट्टी के बर्तन
घर में सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए एक मिट्टी के उत्तम बर्तन में कुछ सोने व चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांधकर रखें।
इसके बाद बर्तन को धान (गेहूं ,चावल) से भर कर घर के वायव्य (उत्तर-पश्चिम) में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी कोई अभाव नहीं रहेगा।
शुक्रवार उपाय
प्रत्येक शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के सामने सोने के जेवर रखें और उन पर केसर का तिलक लगाएं। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें एवँ ॐ लक्ष्मीपतये नमः का 108 बार जप करे।
Home | घर में लक्ष्मी
धन वृद्धि के लिए तिजोरी में धन के साथ चांदी के चौकोर टुकड़ा, चांदी की गोली और चांदी का हाथी रख दें। इन सभी को रखने से पहले इन्हें गंगाजल एवँ कच्चे दूध से स्नान करावे एवँ घी का दीपक लगाकर, केसर का तिलक एवँ मिश्री का भोग लगावे।
अब उन सभी वस्तुओं को माता लक्ष्मी जी के पास रख देवे एवँ प्रार्थना करें। ऐसा करते रहने से धन में वृद्धि होने लगती है, और परिवार के सदस्यों की लगातार प्रगति भी होती रहती है।
यंत्र कैसे समस्या समाधान कर हमारे जीवन को अधिक सुन्दर बना सकते है, जानने के लिये यंत्रो का जादू (Yantra) भी पढ़े।
धन प्राप्ति के अन्य उपाय के लिये वैभवशाली महालक्ष्मी यंत्र (mahalakshmi yantra ) एवं कुबेर यंत्र से धन प्राप्ति (kuber yantra ) पर जाये।
यदि हम उपरोक्त वास्तु नियमों का ध्यान रखते है, घर में पूजा कक्ष बनाते समय तो हमारी पूजा का सर्वाधिक प्रतिफल प्राप्त कर सकते हैं।
लग्न, वर्षफल, राशियों अथवा भविष्यफल से सम्बंधित वीडियो हिंदी में देखने के लिए आप Your Astrology Guru यूट्यूब चैनल पर जाये और सब्सक्राइब करे।
अब आप हिन्दी राशिफ़ल को Google Podcast पर भी सुन सकते है। सुनने के लिये Your Astrology Guru पर क्लिक करे और अपना मनचाही राशि चुने।