Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण से पाए कष्टों से मुक्ति

Uncategorized

लेख सारिणी

राशि के अनुसार रुद्राक्ष – Rudraksha As Per Rashi

वैदिक ज्योतिष में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है। राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और जातक को जीवन में दुख और संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है। राशि अनुसार रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है और वह जीवन की चुनौतियों से घबराता नहीं है। रुद्राक्ष जीवन की हर कठिनाईयों से लड़ने में मदद करता है और लोगों के जीवन में धन, वैभव और सुख-समृद्धि लाता है। यदि हम अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करें तो अशुभ ग्रहों का प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है। आइए, जानते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को कौन-सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए –

यह भी पढ़े – रुद्राक्ष की सम्पूर्ण जानकारी : रुद्राक्ष के मंत्र, आध्यात्मिक लाभ और असली रुद्राक्ष की पहचान तथा सकारात्मक प्रभाव

मेष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मेष राशि वालो को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिये। तीन मुखी रुद्राक्ष का संबंध अग्नि देव से है और इससे पिछले जन्म और इस जन्म के पापकर्मों से मुक्ति मिलती है इसके अलावा निगेटिव विचार, अपराध की भावना, हीन भावना आदि कम होते है और आपके व्यक्तित्व का विकास होता है। इसके साथ ही जातकों के उग्र स्वभाव में नर्मी आएगी और बीपी, शारीरिक कमज़ोरी और पेट संबंधी बीमारियों में भी आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा।

वृष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

वृष राशि के जातक अपनी योजनाओं को गुप्त रखने वाले होते हैं। इन जातकों के मन के भेद को कोई भी नहीं जान पाता है। आर्थिक संकटों का सामना इन्हे कम ही करना पड़ता है। वृष राशि राशि वालो के लिए छः मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है। छः मुखी रुद्राक्ष का सूचक भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को माना जाता है और छः मुखी रुद्राक्ष धारण करने से बुद्धि का विकास होता है, अभिव्यक्ति की कुशलता और इच्छा शक्ति बढ़ती है और साथ ही इसे धारण करने से शौर्य एवं प्रेम की प्राप्ति होती है अगर औषधीय गुणों की बात करें तो इससे आंखो को फायदा होता है, मुंह और गले के रोगों के लिये भी छः मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है।

मिथुन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मिथुन राशि के जातक परिवर्तन एवं गतिशील स्वभाव के होते हैं। जिसके कारण प्रायः ये कष्ट उठाते हैं। इनमे योग्यता, वाक्पटुता कूट-कूटकर भरी होती है। इनका दाम्पत्य जीवन सुखी होता है। इस राशि के जातक को सफलता और सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए चतुर्मुखी यानि चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना गया है। चार मुखी रुद्राक्ष को ब्रम्हाजी का आशीर्वाद प्राप्त है। चतुर्मुखी रुद्राक्ष के धारण से जातक को दृष्ट्रि रोग में बहुत फायदा होता हैं। साथ ही जातक का मानसिक संतुलन अच्छा रहता है, वह तनाव, डिप्रेशन आदि से दूर रहता है और उसकी वाणी में मधुरता आती है।

 

कर्क राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कर्क राशि के जातक चंचल और अस्थिर स्वभाव के होते है। ये दूसरों की बातों पर ध्यान न देकर केवल अपने दिल-दिमाग की सुनें तो इन्हे लाभकार रहेगा। इस राशि के जातक अपने कार्य में कुशल होते हैं और इसी कारण सफलता प्राप्त करते है। इस राशि के जातक को जीवन में सर्वमनोकामना पूर्ति हेतु दो मुखी रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए। दो मुखी रुद्राक्ष को शिवजी के अर्धनारीश्वर यानि जिस रूप में शिव और शक्ति का सन्योग है, उनका वरदान प्राप्त है। पद्मपुराण के अनुसार दो मुखी रुद्राक्ष को अग्नि का वरदान भी प्राप्त है लिहाजा इसको धारण करने से धारक को यज्ञ, होम वा अग्निहोत्र से मिलने वालें पुण्य प्राप्त होते है । साथ ही यह अच्छे पारिवारिक जीवन, सभी से अच्छे संबंध और विवाह सिद्धि के लिये उपयोगी है।

यह भी पढ़े – रुद्राक्ष : समस्त दुखो का नाश और सर्वस्व कल्याण करने वाला महादेव का वरदान है

सिंह राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है। अपने विशेष स्वभाव के कारण इनके सफलता के मार्ग में अनेक बाधाएं आती है। इस राशि के जातकों को दूसरों के आश्रय में जीना पसंद नहीं होता है। जीवन में चहुमुखी तररकी के लिए जातको को बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। बारह मुखी रुद्राक्ष को सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त है। इसे द्वादश आदित्य भी कहते है। इसे धारण करने से किसी भी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति को निर्भय एवं निस्संकट बनाता है। धारक का आर्थिक पक्ष मजबूत होता है और उसे गरीबी कभी नहीं सताती। साथ ही बारह मुखी रुद्राक्ष से हृदय, त्वचा और आंखों के रोगों का उपचार भी होता है।

कन्या राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कन्या राशि के जातक चतुर, निष्ठावान और स्फूर्तिवान होते है। इन्हे एकांत में शांतिपूर्ण कार्य करना विशेष प्रिय होता है। ये समय और वातावरण के साथ चलते है। इनका पारिवारिक जीवन सुखमय होता है। इस राशि के जातक को सर्वसुख प्राप्ति हेतु एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम होता है। एकमुखी रुद्राक्ष सबसे शुभ होता है। इस रुद्राक्ष को स्वयं शिवजी का वरदान प्राप्त है। यह बीज परम सुख और मोक्ष दिलाता है । कहा जाता है जिस जगह पर एक मुखी रुद्राक्ष की पूजा होती है वहां लक्ष्मी जी निवास करती है, एक मुखी रुद्राक्ष ऋद्धि और सिद्धि दोनों दिलाता है। साथ ही यह रुद्राक्ष अपने धारक को एकाग्रता, मन की शांति प्रदान कराता है और उसकी सारी इच्छाओं को पूर्ण करता है।

तुला राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

तुला राशि के जातक न्यायप्रिय, शान्तिप्रय , गंभीर स्वभाव के , दयालु और पवित्र विचारधारा वाले होते है। ये प्रत्येक निर्णय खूब सोच-विचार कर करते हैं। इस राशि के जातको में असाधारण दूरदर्शिता होता है। इस राशि के जातक के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ माना जाता है। आठ मुखी रुद्राक्ष को गणेश भगवान, जो कि संकटों के निवारक है, उनका वरदान प्राप्त है। आठ मुखी रुद्राक्ष बुद्धि का विकास, सर्कुलेशन की शक्ति और राइटिंग स्कील प्रदान करता है। साथ ही इससे यश, कला में निपुणता एवं समृद्धि प्राप्त होता है। और वैद्यकीय गुणों की बात करें तो इससे नाड़ी संबंधित, प्रोस्ट्रेट और गॉल ब्लैडर के रोग मिटते है।

वृश्चिक राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

वृश्चिक राशि के जातक अत्यंत बुद्धिमान होते है तथा कठोर संघर्ष करने वाले होते है। ये अपने जीवन के अंतिम समय तक संघर्षशील होते है। ये अपने बल पर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। इस राशि के जातक को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। पञ्चमुखी रुद्राक्ष को शिवजी के कालाग्नि रुद्र रूप का वरदान मिला हुआ है। मान्यता है कि तीन बड़े पञ्चमुखी रुद्राक्ष पहनने से अकाल मृत्यु भी टल जाती है साथ ही तन और मन कि शुद्धि होती है। और जहां तक इसके औषधीय गुणों का सवाल है, यह  बी.पी, डायबिटीज, कान, पेट और जंघा के रोगों को नियंत्रण करने के लिए काफी प्रचलित है।

धनु राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

धनु राशि के जातक साहसी, परिश्रमी, आक्रामक और उग्र स्वभाव के होते है। इस राशि के जातको का सारा सुख आडंबरों से ओतप्रोत होता है और अपने इसी दिखावे के कारण इन्हे जीवन में अनेक दुःख झेलने पड़ते है। इस राशि के जातकों को सर्वसुख प्राप्ति के लिए नवमुखी यानि नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना अतिशुभ है। नौ मुखी रुद्राक्ष को देवी दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति निर्भय और तनावमुक्त होता है। और इसको पहनने से व्यक्ति के अंतर्मन की पवित्र अग्नि द्वारा शुद्धि होती है। साथ ही यह अपने धारक को बलशाली और आत्म विश्वासी बनाता है। मान्यता है कि काल यानि यमराज और काल भैरव दोनों ही नवमुखी रुद्राक्ष के धारक की रक्षा करते है। जिस कारण इसे कालभय निवारक भी कहते है।

मकर राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मकर राशि के जातक ईमानदार, निष्ठावान और विश्वासपात्र होते है। कठिनाइयों और बाधाओं की यह परवाह नहीं करते है। इस राशि के जातको में असीम सहनशक्ति और संगठन शक्ति होती है। इनको अपने जीवन में समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दस मुखी रुद्राक्ष उत्तम माना जाता है। इस रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का वरदान प्राप्त है। इसे पूजा मे रखकर हरि और हर दोनों की कृपा प्राप्त की जा सकती है। और दो महान देवताओं की शक्तियों को जोड़कर भूत, जादू-टोना, ईर्ष्या आदि संकटों से मुक्ति दिलाता है। साथ ही घर, कार्यालय या कारखानों के वास्तुदोष भी इससे मिटते है।इसके अलावा मुकदमा, कलह और शत्रु उपद्रव होने पर यह बीज बहुत सहायक है। कहा जाता है कि सभी ग्रहों के नियंत्रण के उपर यह पहला रुद्राक्ष है, लिहाजा किसी भी ग्रह के बुरे प्रकोप से बचने के लिये यह रुद्राक्ष प्रभावी है।

कुम्भ राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कुम्भ राशि के जातक अत्यंत परिश्रमी और कुशल प्रेमी होते है। इन्हे निराशा कभी भी हताश नहीं करती। इस राशि के जातकों में पूर्वाभास शक्ति होती है। जिसके कारण प्रत्येक घटना का आभास इन्हे पहले से ही हो जाता है। इस राशि के जातक अगर अपने जीवन में भरपूर खुशिया चाहते है तो इन्हे सात मुखी रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए। यह रुद्राक्ष सात मातृकाओं के साथ ही सूर्य, सप्तर्षि कार्तिकेय, अंगत यानि कामदेव, अनंत यानि बासुकी, और नागराज को समर्पित है। सप्तमातृकाएं यानि ब्राम्ही, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, इंद्राणी और चामुंडा को समर्पित होने से यह महालक्ष्मी को प्रसन्न करता है। जिस कारण इसको धारण करने वाले के जीवन में प्रगति , कीर्ति, और धन कि वर्षा कराता है और धारक के दुर्भाग्य को मिटाता है। साथ ही इसके धारण करने वाले को गुप्त धन और जीवन में भरपूर रोमांस मिलता है। और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है।

मीन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मीन राशि के जातक मीठा बोलने वाले तथा व्यवहार कुशल होते है। ये अत्यधिक सपने देखने वाले और दुर्बल स्वास्थ्य के होते है। प्रत्येक कार्य को पूरी तल्लीनता से करना इस राशि के जातकों का विशेष गुण होता है। इस राशि के जातको के लिए ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना अतिशुभ माना जाता है। एकादशमुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को हनुमानजी की कृपा प्राप्त है। एकादशमुखी रुद्राक्ष के धारक को हनुमान जी जैसे गुण प्राप्त होते है, जैसे बात करने की कुशलता, आत्मविश्वास, तेज बुद्धि , शारीरिक बल आदि। योग और तंत्र से जुड़े व्यक्तिओं के लिये भी यह बहुत लाभकारी है। साथ ही यह रुद्राक्ष रक्षा प्रदान करता है। औषधि के रूप में यह दिव्य बीज पेट, हृदय, लिवर, संबंधी रोगों के उपचार में सहायक होगा।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
1 item - 45,600.00