Loading...

299 Big Street, Govindpur, India

Open daily 10:00 AM to 10:00 PM

भरणी नक्षत्र ज्योतिष रहस्य – Bharni Nakshatra Vedic Astrology

आज की हमारी चर्चा भरनी नक्षत्र पर केंद्रित होगी । भरनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं, नक्षत्र देव यम, राशि स्वामी मंगल, वर्ण वैश्य, गण मनुष्य, योनि गज, नाड़ी मध्य होती है । इस नक्षत्र से सम्बंधित वृक्ष आंवला है । आगे इन तथ्यों पर थोड़ा विस्तार से बात की जायेगी । यदि आपके कोई सवाल हैं अथवा आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट ( YourAstrologyGuru.Com ) पर विज़िट कर सकते हैं । आपके प्रश्नों के यथासंभव समाधान के लिए हम वचनबद्ध हैं ।


भरणी नक्षत्र वैदिक ज्योतिष में – Bharni Nakshatra in Vedic Astrology

भरनी मेष राशि का दूसरा नक्षत्र है । यह १३.२० डिग्री से लेकर २६.40 डिग्री तक गति करता है । इस नक्षत्र को आकाशमण्डल में त्रिभुज की आकृति के रूप में देखा जा सकता है । यह आकृति तीन तारों से बनती है । यम देव को इस नक्षत्र के देवता कहा गया है । इस नक्षत्र के जातक का गण मनुष्य, योनि गज और नाड़ी मध्य है । इसके चार चरण होते हैं, मेष राशि में आते हैं, जिनके स्वामी इस प्रकार है :

  • नक्षत्र स्वामी : शुक्र
  • नक्षत्र देव : यम
  • राशि स्वामी : मंगल ग्रह
  • विंशोत्तरी दशा स्वामी : शुक्र
  • चरण अक्षर : ली, लू, ले, लो
  • वर्ण : वैश्य
  • गण : मनुष्य
  • योनि : गज
  • नाड़ी : मध्य
  • प्रथम चरण : सूर्य
  • द्वितीय चरण : बुद्ध
  • तृतीय चरण : शुक्र
  • चतुर्थ चरण : मंगल
  • वृक्ष : वृष वृक्ष ( आंवला )
  • भरणी नक्षत्र जातक की कुछ विशेषताएं व् जीवन- Bharni Nakshatra Jatak Characteristics & Life:

    भरनी नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक मध्यम कद-काठी के, आकर्षक मुखाकृति, सुन्दर आँखों वाले, तराशे हुए दांत, छोड़ा माथा, कोमल ह्रदय, शांत व् निश्छल स्वभाव के होते हैं । ये सौंदर्यप्रिय होते हैं, लुक्सरियस लाइफ को पसंद करते हैं, इनके सम्बन्ध बहुत सी सुन्दर स्त्रियों से भी रहते हैं । ये न तो चालबाज़ी करते हैं और न ही इन्हे ऐसे चरित्र पसंद आते हैं । ये किसी किस्म की राजनीति नहीं करते, साफ़ सीधी बात कहते हैं और इनकी यही खूबी इन्हें दूसरों से अलग कर देती है । इनके डिप्लोमेट ना होने की वजह से कभी कभी ये अकेले पड़ जाते हैं । अपने ज़मीर की आवाज़ को दबाकर कुछ भी करना इन्हें गवारा नहीं होता । यही मुख्य वजह रहती है की इनके मित्रों की संख्या बहुत कम होती है । इनके न झुकने या साफगोई की वजह से इनके आसपास के लोग इन्हें अड़ियल भी समझते हैं ।

    इस नक्षत्र में जन्मी जातिका बहुत सुन्दर व् आकर्षक, छोटी उम्र से ही अपनी स्किल की बदौलत कमाई करने वाली, पति की प्रिय होती हैं । भरनी नक्षत्र के जातक/जातिका दोनों ही बहुत महत्वकांक्षी भी होते हैं यही बात दोनों में छोटे मोटे विवाद की वजह बनती है ।

    भरनी नक्षत्र में जन्मे जातक को इनकी सौम्यता की वजह से कभी कभार कमजोर समझ लिया जाता है जिसका नुक्सान शत्रुओं को बहुत बुरी तरह चुकाना पड़ता है । यूँ तो इनका कोई शत्रु होता नहीं है लेकिन यदि परिस्थिति वश ऐसा हो जाए तो शायद ही कोई ऐसी शक्ति हो जो इनके शत्रुओं को बचा ले । भरनी नक्षत्र का जातक अपने शत्रु को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है । जरूरी नहीं है की ऐसा हो ही, लेकिन ऐसे जातक अपनी पर आ जाएँ तो फायदे नुक्सान को भूलकर शत्रुता निभाते हैं, और ब्लैक मैजिक तक का सहारा भी ले सकते हैं । भरनी नक्षत्र के जातक आमतौर पर किसी को परेशां नहीं करते, साथ ही परेशान होना भी नहीं चाहते । हमारा यही सुझाव है की इन्हें कमजोर समझने की भूल में बिलकुल न पड़ें, अपने काम से काम रख्खें, बिना वजह से इनसे उलझकर मुसीबत मोल न लें । जन्म के समय इस नक्षत्र पर पापी ग्रहो का प्रभाव जातक को धोखेबाज भी बना देता है । भरनी के जातक सोच समझ के साथ पूरी शक्ति से अचानक हमला कर अपने दुश्मन को चौंका देते हैं । ये दैत्य गुरु शुक्राचार्य के गुण अपने साथ लिए होते हैं, किसी भी कीमत पर अपने मान से समझौता नहीं करते । इनके मित्रों को भी इनके एक्शन्स की जानकारी नहीं होती ।

    भरनी नक्षत्र जातक शिक्षा व् व्यवसाय – Bharni Nakshatra jatak Education & business

    शुक्र का प्रभाव होने से भरनी नक्षत्र में जन्मे जातकों का आकर्षण सहज ही नृत्य, गायन, वादन, साहित्य आदि ललित कलाओं में होता है । ये बहुत उम्दा कलाकार होते हैं । राजसीय गुणों से युक्त ऐसे जातक करीब करीब पूरी तरह भौतिकवादी होते हैं, बहुत अधिक उन्नति करते हैं YourAstrologyGuru.Com पर विज़िट करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

Written by

Your Astrology Guru

Discover the cosmic insights and celestial guidance at YourAstrologyGuru.com, where the stars align to illuminate your path. Dive into personalized horoscopes, expert astrological readings, and a community passionate about unlocking the mysteries of the zodiac. Connect with Your Astrology Guru and navigate life's journey with the wisdom of the stars.

Leave a Comment

Item added to cart.
0 items - 0.00