Table of Contents
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जैकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
सेठो के सेठ बाबा श्याम हैसब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे
काम बना कर खाटू में तुझको बुलावे गे
खाटू में प्यारे तेरा जी सा लग जाएगा
झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
सेठो के सेठ बाबा श्याम हैजिस ने भी बाबा की पवन ज्योत जलाई है
पल में उसने श्याम धनि से खुशिया पाई है
होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा
खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
सेठो के सेठ बाबा श्याम हैकहे कन्हिया एक बार श्री राम बोल कर देख
किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख
जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम
श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले
सेठो के सेठ बाबा श्याम है
Bhajan Company – Kanhiya Mittal Entertainments
MUSIC Aashish B